घर में रखी दवाईयां बच्चों की पहुंच से रखे दूर, नही तो हो सकतीं हैं घातक….

नाबालिग बच्चे ने खाई 1 दर्जन गोलियां, गंभीर घायल जिला अस्पताल में भर्ती

867

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर में एक नाबालिग बच्चे द्वारा एक दर्जन दवाई की गोलियां खाने का मामला सामने आया है जिससे उसकी हालत खराब हो गई तो परिजन उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर आए जहां उसका ईलाज चल रहा है।

● *बड़ों की नकल कर खा गया गोलियां..*

मामला छतरपुर जिले के ईशानगर थाना क्षेत्र के पनोठा गांव का है जहां एक बच्चे ने अपने पिता के दवा खाने की नकल करते हुए वह एक-दो नहीं पूरी 12 गोलियां खा गया।

दरअसल देवेंद्र पटेल के 3 साल के बेटे लवकुश ने एक दर्जन दवाई की गोलियां पिता की नकल करते हुए खा लीं।

मामले की जानकारी लगने और तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे गंभीर हालात में जिला अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टरों ने उसका ट्रीटमेंट कर अब उसे बच्चा वार्ड में आब्जर्वेशन में रखा हुआ है।

 

● *एक-एक कर खा गया 12 गोलियां..*

अस्पताल में ईलाज करा रहे लवकुश के दादा रामस्वरूप पटेल ने बताया कि उनके बेटे देवेंद्र पटेल का बीमारी के चलते ईलाज चल रहा है और उसकी दवाईयां पलंग के पास रखी हुईं थी और वह सो रहा था। इसी बीच उनका नाती जाग गया और पिता की दवाई खाने की नकल करते हुए दवाइयों में से (कॉम्बिफ्लेम गोली) के पत्ते को लेकर उसकी एक-एक कर निकाल 12 गोलियां खा गया। वह पत्ते में एक गोली निकालकर खाता और पानी पीता जाता, सारी गोलियां खाने के बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी और रैपर को खाली देख ज्ञात हुआ और पूछा तो वह 12 गोलियां खा चुका था जिसे आनन-फानन में हम लोग पहले गांव के डॉक्टर के पास ले गये फिर उसे जिला अस्पताल लेकर आये। यहां उसका इलाज चल रहा है और अब वह ठीक है उसके स्वास्थ्य में सुधार है।

https://youtube.com/shorts/I0qkE_u9t5k?feature=share

● *बच्चों की पहुंच से रखें दवाइयां दूर..*

मामला चाहे जो भी हो पर इतना तो तय है कि घर में रखी जीवन रक्षक दवाइयों को हमें बच्चों की पहुंच से दूर रखना होगा क्योंकि उनका सेवन बच्चों के लिए घातक हो सकता है।