Kejriwal Can Be Arrested : ED के तीसरे समन पर भी केजरीवाल पेश नहीं हुए, गिरफ्तारी के आसार!
New Delhi : प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है। मुख्यमंत्री आवास के स्टाफ को भी जाने से रोका जा रहा है। केजरीवाल के घर के बाहर मीडिया कर्मियों को जाने की इजाजत जरूर दी गई। मुख्यमंत्री के आवास के बाहर भारी पुलिस लगी है। मीडिया के लिए अलग से जगह बनाई गई है जो आमतौर पर सामान्य दिनों में नहीं होती। यह भी कहा जा रहा है कि कल रात से ही केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस बढ़ाई गई।
अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा जारी तीसरे समन पर भी बुधवार को पेश नहीं हुए। उन्होंने एक लिखित जवाब भेजकर नोटिस को अवैध बताया। ‘आम आदमी पार्टी’ ने आरोप लगाया कि केजरीवाल को बार-बार नोटिस भेजना लोकसभा चुनाव में चुनाव प्रचार से रोकने के लिए उन्हें गिरफ्तार करने की साजिश का हिस्सा है।
‘आम आदमी पार्टी’ ने कहा कि केजरीवाल जांच एजेंसी के साथ सहयोग के लिए तैयार हैं, लेकिन दावा किया कि समन उन्हें गिरफ्तार करने के इरादे से भेजा गया है। पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव से ठीक पहले नोटिस क्यों भेजा गया? नोटिस केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने से रोकने की कोशिश है।
#WATCH दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ED के समक्ष पेश न होने पर DDCD के उपाध्यक्ष जैस्मीन शाह ने कहा, "पुख्ता सूत्रों के हवाले से हमें पता चला था कि ED की रेड होने वाली है और अरविंद केजरीवाल अरेस्ट होने वाले हैं… समन जारी होने से पहले भाजपा को पता चल जाता… pic.twitter.com/cdcrI9sh2q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 4, 2024
दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री और ‘आप’ नेता आतिश ने सोशल साइट्स एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘खबर आ रही है कि ईडी आज सुबह अरविंद केजरीवाल के आवास पर छापेमारी करने जा रही है और गिरफ्तारी की संभावना है।’ वहीं, सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सुनने में आ रहा है कि सुबह मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर ईडी पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार करने वाली है। ‘आप’ नेता संदीप पाठक ने कहा कि ईडी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर छापामारी कर सकती है।
दो बार पेश नहीं हुए केजरीवाल
केजरीवाल ने इससे पहले 2 नवंबर और 21 दिसंबर के दो समन पर ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया और नोटिस को ‘अवैध’ और ‘राजनीति से प्रेरित’ बताया था।
समन को बताया अवैध
आबकारी घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के समन पर तीसरी बार पेश नहीं हुए। केजरीवाल ने ईडी के समन पर जवाब दिया है। केजरीवाल ने ईडी के समन एक लिखित जवाब भेजकर इसे अवैध बताया। ईडी को लिखे पत्र में केजरीवाल ने कहा कि वह राज्यसभा चुनाव और गणतंत्र दिवस की तैयारियों में व्यस्त हैं, लेकिन एजेंसी की किसी भी प्रश्नावली का जवाब देने के लिए तैयार हैं।