

Khadkiya Gang : इंस्टाग्राम पर ही बातें करते हैं खड़किया गैंग के सदस्य, 8 महीने घर से बाहर, बारिश में खेती!
Indore : तेजाजी नगर पुलिस के हत्थे चढ़ी बाग-टांडा की ‘खड़किया गैंग’ के फरार सदस्यों को पकड़ने टीम गांव में डेरा जमाए हुए हैं। अभी इस गैंग के 4 बदमाश ही हाथ आए हैं। टीम में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि गैंग के सदस्य केवल इंस्टाग्राम पर ही साथियों, परिजनों और रिश्तेदारों से बात करते हैं। इसके पीछे उनका मानना है कि इंस्टाग्राम से बात करने पर फोन ट्रेप नहीं होता। वे कभी भी नार्मल कॉल या व्हाट्सएप पर कॉल नहीं करते।
आम दिनों में पुलिस से बचने के लिए जंगलों और गांव के बाहर किसी अन्य शहर में फरारी काटते हैं। सभी के घर खेतों से लगे होते हैं। बारिश में खेतों तक पहुंच पाना मुश्किल होता है, यही कारण है कि वे जुलाई के पहले सप्ताह में घर आते हैं और बारिश का मौसम खत्म होते ही फिर फरार हो जाते हैं। इन बदमाशों के घर दो से तीन मंजिला है। उनके पास दोपहिया, चार पहिया वाहन रहते हैं। हर साल पुराने वाहनों को बेचकर नए खरीद लेते हैं। अधिकांश पुराने वाहन चोरी के होते हैं, जिसे न्यूनतम दाम में खरीददार मिल जाते हैं।
गैंग के सदस्यों में अधिकांश की दो-दो पत्नियों के साथ 4-5 बच्चे हैं। ये सदस्य अय्याशी के शौकीन होते हैं। बाहरी राज्यों में जहां भी चोरी करने जाते हैं, वहां पैसे देकर मौज करते हैं। चोरी के पैसे वे लग्जरी लाइफ जाते हैं। महंगा खाना, महंगी शराब पीते हैं। महंगे कपड़े पहनने जैसे कई शौक पूरे करते हैं। घर में परिवार की जरूरतों को पूरा करते हैं।
खड़किया गैंग को पकड़ने के बाद उनके बारे से सारी जानकारी इंदौर पुलिस ने अपने ट्वीटर हैंडल पर डाल रखी है। इसे देखकर पुलिस के पास छत्तीसगढ़, तमिलनाड़ू पुलिस के कॉल पहुंचे थे। बदमाशों ने इन जिलों में भी वारदातें की है। ये बहुत बड़ी गैंग है, पर अभी इनके कुछ ही सदस्य हाथ आए हैं। इस गैंग ने देशभर में कई जगह वारदात की है।