Indore : खजराना गणेश मंदिर के गर्भगृह में भक्तों का प्रवेश फिर अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया। अब दर्शन-पूजन की व्यवस्था पूर्ववत रहेगी। पहले मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति दी गई थी, पर उसे वापस ले लिया गया।
मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बाद अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में मंदिर के पट खुले थे और भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी थी, हालांकि रात्रिकालीन कर्फ्यू होने के कारण मंदिर के पट रात 10 बजे बंद हो जाते थे। कर्फ्यू खत्म होने के बाद 21 नवंबर से रात 11 बजे तक भक्तों ने दर्शन किए।
Also Read: Indore News -Mask Required : मास्क नहीं लगाया तो देना होगा 500 रुपए जुर्माना
इसी बीच, गर्भगृह में प्रवेश करने और दर्शन करने की छूट दी गई थी। शनिवार को मंदिर समिति ने भक्तों के लिए गर्भगृह खोल दिया। इसके बाद बेकाबू भीड़ उमड़ी। शनिवार को शहर में कोरोना के अधिक मरीज आने से रविवार को गर्भगृह से दर्शन कराया गया, लेकिन अब इसे बंद कर दिया है। भीड़ बढ़ने के अलावा कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से इसे वापस ले लिया गया।