Khajrana Temple : खजराना गणेश मंदिर में 1000 क्षमता वाला प्रवचन हॉल बनेगा

कलेक्टर और ट्रस्ट के बीच 8 करोड़ रूपए के एमओयू पर हस्ताक्षर

2046

Indore : श्री गणेश मंदिर खजराना प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर मनीष सिंह तथा प्रबंध समिति की प्रशासक एवं आयुक्त नगर निगम प्रतिभा पाल के साथ पारमार्थिक ट्रस्ट श्रीमती सुठीबाई दौलतराम छावछरिया के अध्यक्ष बालकृष्ण अग्रवाल ने एक हजार लोगों की बैठक क्षमता प्रवचन हॉल बनाने के लिए 8 करोड़ रूपए के एमओयू पर हस्ताक्षर (8 crore MoU signed) किए।

मंदिर परिसर में 150 व्यक्तियों के रूकने के लिए कमरे, ड्रामेटरी, महाराज रूम, ध्यानकक्ष, सर्व सुविधा युक्त लिफ्ट सहित भक्त सदन निर्माण किया जाएगा। उक्त कार्य को पूर्ण मूर्त रूप दिए जाने के लिए कोऑर्डिनेटर के रूप में समाजसेवी डॉ अनिल भंडारी तथा अचल चौधरी को भवनों की डिजाइनिंग की जिम्मेदारी दी गई।

कलेक्टर द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि इस भव्य भवनों के संचालन के लिए संचालन समिति का गठन शहर सम्भ्रान्त नागरिकों तथा मंदिर प्रबंध समिति सदस्यों के साथ लेकर बनाई जाएगी। समिति इसके निर्माण तथा संचालन का कार्य में मार्गदर्शन देगी। इस अवसर पर विधायक महेन्द्र हार्डिया भी उपस्थित रहे। विधायक ने कहा कि भक्त सदन तथा प्रवचन हॉल बनने से मंदिर की प्रतिष्ठा में चार चांद लग जाएंगे, साथ ही बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों को रूकने की सहुलियत भी होगी। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों भवनों को मात्र 20 माह की अवधि में पूर्ण करा दिया जाएगा।

मंगलवार को शिवरात्रि के अवसर पर श्री गणेश मंदिर खजराना प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर मनीष सिंह तथा नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा खजराना श्री गणेश मंदिर परिसर में स्थित महाकाल मंदिर में रुद्राभिषेक कर जिले के नागरिकों की सुख शांति की कामना के साथ शहर को रोग मुक्त रखे जाने की प्रार्थना की गई।