Khajuraho International Film Festival : राजेश खन्ना पर केंद्रित ‘खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल’ का आयोजन 5 दिसंबर से!
Chhatarpur : पर्यटन स्थल खजुराहो में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 5 से 11 दिसंबर तक होगा। फेस्टिवल का यह 10वां साल है। इस बार का फेस्टिवल सुपर स्टार राजेश खन्ना को समर्पित होगा। पिछले साल ये फेस्टिवल श्रीदेवी के नाम समर्पित था। खजुराहो में फेस्टिवल की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा की जानकारी फिल्म कलाकार और आयोजक राजा बुंदेला ने दी।
मध्य प्रदेश और केन्द्र सरकार के सहयोग से खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव अपना 10वें वर्ष का उत्सव मनाने जा रहा है। इसके तहत खजुराहो में 5 टपरा टॉकीज का निर्माण किया जाएगा। इनके नाम राजेश खन्ना अभिनीत फिल्मों के नाम पर होंगे। इस मौके पर नवोदित कलाकारों के लिए फिल्म एवं रंगमंच तकनीक कार्यशाला एवं मास्टर क्लास का विशेष आयोजन होगा। कार्यशाला में देश एवं विदेश के प्रतिभागी शामिल होंगे। आयोजक और फिल्म कलाकार राजा बुंदेला ने बताया कि इस महोत्सव में बुंदेली कलाकारों को भी मौका दिया जाएगा।
भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली, भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ, मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय भोपाल के विषय विशेषज्ञ प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देंगे। खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 5 दिसंबर से राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय फिल्म कलाकार प्रस्तुति देंगे। वहीं मुख्य मंच पर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी।
कला, साहित्य, पत्रकारिता, समाजसेवा एवं सिनेमा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। इस फिल्म महोत्सव में विदेश से केरोलिन फ्रांन्सिस चीनी (प्रसिद्ध मॉडल) टर्की, विल्माएलिस (अभिनेत्री) जैकी चैन के साथ काम कर चुकी अभिनेत्री लौरा (यूएस), 6 भाषाओं की ज्ञाता अर्थशास्ली एजलिन एड्रोविक, अनुराग आनंद लेखक और कलाकार शामिल होंगे।