Khajuraho Temples: खजुराहो के मंदिर भी हुए तिरंगामय

250

Khajuraho Temples: खजुराहो के मंदिर भी हुए तिरंगामय

 

खजुराहो: स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर देश के पर्यटन स्थल खजुराहो के मंदिरों में अनूठी और मनोहारी तिरंगा लाइट लगाई गई है।इस देखकर टूरिस्ट मंत्र मुग्ध हो रहे है।

IMG 20240815 WA0047

IMG 20240815 WA0046

बताया गया है कि 09 से 15 अगस्त तक मनाये जाने वाले #HarGharTiranga अभियान में पुरातत्व विभाग द्वारा विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह के मंदिरों में तिरंगे को प्रदर्शित करती हुई लाइटिंग की गई है। इस लाइटिंग को काफी सराहा गया है।