Khaki’s World Record : पुलिस का कार्यक्रम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में!

दो माह में 20 हजार स्कूली बच्चों को साइबर जागरूक करने का विश्व रिकॉर्ड

550

Khaki’s World Record : पुलिस का कार्यक्रम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में!

महासमुंद से किशोर कर की रिपोर्ट

Mahasamund (CG) : सामुदायिक पुलिसिंग अभियान ‘खाकी के रंग स्कूल के संग’ के व्यापक सकारात्मक प्रभाव को वैश्विक स्तर पर मान्यता मिली। सिर्फ दो महीने में 20 हजार से अधिक बच्चों को साइबर अपराधों के खिलाफ जागरूक किया गया। अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित कर साइबर फ्रॉड के विरुद्ध बच्चों को समझाइश दी गई और ‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में इस कदम को दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने पदभार ग्रहण करने के बाद से ही जिले में स्कूली बच्चों में साइबर अपराधों के प्रति जन जागरूकता का प्रचार प्रसार करने के लिए ‘खाकी के रंग स्कूल के संग’ कार्यक्रम का अभियान व्यापक रूप में चलाया जा रहा है।

इस अभियान के लगातार प्रचार प्रसार व सफलतापूर्वक आयोजन के परिणाम स्वरुप ही 20 हजार से अधिक बच्चे उक्त अभियान के तहत लाभान्वित किए जा चुके हैं। महासमुंद पुलिस के इस अभियान को की साइबर फ्रॉड के विरुद्ध जागरूकता के लिए चलाए जा रहे अब तक के सबसे बड़े अभियान के रूप में वैश्विक स्तर पर मान्यता मिली है। इसीलिए महासमुंद पुलिस का यह अभियान गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सम्मिलित किया गया।

महासमुंद के श्री शंकराचार्य सभागार में आयोजित सामुदायिक पुलिसिंग अभियान ‘खाकी के रंग स्कूल के संग’ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिले के जनप्रतिनिधि’ जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, नगर पालिका महासमुंद अध्यक्ष राशि महिलांग, कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर, वनोपज संघ जिला अध्यक्ष प्रमोद चंद्राकर तथा प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर, डीएफओ पंकज राजपूत, जिला पंचायत सीईओ सच्चिदानंद आलोक समाज सेविका शैलजा व सरिता तिवारी समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।