खलघाट बस हादसा: CM के निर्देश पर मंत्री कमल पटेल पहुंच रहे हैं घटनास्थल पर

2366

खलघाट बस हादसा: CM के निर्देश पर मंत्री कमल पटेल पहुंच रहे हैं घटनास्थल पर

भोपाल: मध्य प्रदेश के खलघाट में आज सुबह हुई भयानक बस दुर्घटना को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंत्री कमल पटेल खरगोन जा रहे है । इस बस दुर्घटना में अभी तक एक दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने आज प्रातः खलघाट,खरगोन में हुई बस दुर्घटना का संज्ञान लिया है ।

बस के खाई में गिर जाने की सूचना मिलते ही प्रशासन को शीघ्र पहुंचने के निर्देश दिए गए
बस को निकालने का और उसमे फसे लोगो के रेस्क्यू का ऑपरेशन प्रारंभ हो गया है।

जिला प्रशासन घटना स्थल पर है।
मुख्यमंत्री जी ने एसडीआरएफ को भेजने के निर्देश दिए है, इसके अतिरिक्त आवश्यक संसाधन घटना स्थल पर भेजने के निर्देश दिए गए है।
घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए है।
खरगोन, इंदौर जिला प्रशासन के साथ मुख्यमंत्री जी निरंतर संपर्क बनाए हुए है।