Khalsa Stadium Changed : राहुल गांधी अब खालसा स्टेडियम में नहीं रुकेंगे, नई जगह पर विचार!

विवाद की आशंका और सुरक्षा कारणों से खालसा स्टेडियम को बदलने का प्रस्ताव!

592

Khalsa Stadium Changed : राहुल गांधी अब खालसा स्टेडियम में नहीं रुकेंगे, नई जगह पर विचार!

Indore : पुलिस के हाथ धमकी भरा पत्र लगने और खालसा स्कूल में कमलनाथ के जाने पर हुए विवाद के बाद अब राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ों यात्रा’ के प्रबंधकों ने खालसा स्टेडियम में राहुल गांधी के जाने के कार्यक्रम को निरस्त करने का फैसला किया है। अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई पर ये प्रस्ताव दिल्ली भेजा गया है।

भारत जोड़ो यात्रा का इंदौर में एक दिन रुकने का कार्यक्रम तय था। लेकिन, अभी यात्रा को खालसा स्टेडियम में ठहराने को लेकर नेता किसी अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंचे हैं। स्टेडियम में हुए विवाद के बाद कांग्रेस को आशंका है कि अगर विरोध हुआ तो ऐनवक्त पर दूसरी व्यवस्था कैसे की जाएगी। इसके अलावा राहुल गांधी को मिली धमकी भी एक कारण है। यही कारण है कि अब यात्रा को वैष्णव स्टेडियम में रुकवाने पर विचार किया जा रहा है। अभी दिल्ली से कोई फाइनल कार्यक्रम नहीं आया।

कमलनाथ को खालसा स्टेडियम में घुसने पर काले झंडे दिखाने की घोषणा के बाद पुलिस को मिले धमकी वाले पत्र के बाद कानून व्यवस्था को लेकर भी पुलिस के कान खड़े हो गए। पुलिस अपनी जांच में जुटी हुई है, लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी को खालसा स्टेडियम की बजाय वैष्णव स्टेडियम में ठहराने का प्रस्ताव बनाकर यात्रा प्रबंधन की टीम को भेजा है।

जहां राहुल गांधी रुकेंगे, वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और अन्य स्थानीय नेता भी रहेंगे। इसलिए खालसा स्टेडियम में विवाद न हो, इसके लिए राहुल गांधी और कुछ नेताओं को वैष्णव स्टेडियम में ठहराने पर विचार किया जा रहा है। इससे संभावित विवाद के भी आसार नहीं हैं। लेकिन, अभी तक कोई भी नेता इस बारे में खुलकर कुछ कहने को तैयार नहीं है। माना जा रहा है कि आज रात या कल तक कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। जिन नेताओं से राय मांगी थी, उन्होंने भी दो स्थानों को विकल्प के तौर पर रखा है। दशहरा मैदान का चयन इसलिए नहीं किया जा रहा, क्योंकि वह चारों तरफ से खुला है। चिमनबाग शहर के बीच होने से छोटा पड़ेगा और पार्किंग को लेकर भी परेशानी होगी।

कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा के मुताबिक,

इस तरह का प्रस्ताव आया है, उसमें चर्चा जारी है। संभवत: दोनों ही स्थानों का उपयोग किया जा सकता है। दिल्ली से कार्यक्रम फाइनल होने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।