Khandwa By-Election नाम वापसी के बाद 16 प्रत्याशी मैदान में

दो EVM मशीनों से होगा मतदान

847

Khandwa By-Election

खंडवा। यहाँ होने वाले लोकसभा उपचुनाव के नामांकन वापसी के अंतिम दिन आज एक भी नामांकन वापस नहीं हुआ। इस तरह अब इस चुनाव में कुल 16 प्रत्याशी मैदान में होंगे। कांग्रेस से राजनारायण सिंह और भाजपा से ज्ञानेश्वर पाटिल प्रमुख प्रत्याशी है।

Khandwa By-Election

इसके अलावा रजिस्ट्रीकृत राजनीतिक दल से 3 अभ्यर्थी है जिसमें भारतीय ट्रायवल पार्टी से दारासिंह भैयालाल, पीपुल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से भोजराज सोहनलाल और वंचित बहुजन अघाड़ी पार्टी से सैय्यद रफ़ीक मोहम्मद साहब प्रत्याशी है।

Also Read:IAS Garima Agrawal: दादाजी का सपना जो गरिमा ने पूरा कर दिखाया 

इसके अलावा 11 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे है जिनमें गोपालसिंह सोलंकी, चेतन सुरेश, जहीरुद्दीन, शेख ज़ाकिर, परीक्षित सिंह चौहान, मथुराबाई, रामगोपाल, विजय साल्वे, विपिन कुमार सोनी, संगमलाल द्विवेदी, हरेसिंह गुर्जर शामिल है।

महत्वपूर्ण बात यह है कि अब निर्वाचन आयोग को मतदान के लिए हर मतदान केंद्र पर दो EVM मशीन लगाना होगी। ईवीएम मशीन में अधिकतम 16 बटन होते है। यहाँ 16 प्रत्याशियों के अलावा एक नोटा का भी बटन होगा, इसलिए दूसरी मशीन भी आवश्यक होगी।