Khandwa By-Election : हेमा मालिनी को महंगाई बोलकर अरुण यादव फंसे

स्मृति ईरानी को भी 'डोकरी' कहा, EC को शिकायत 

797
Khandwa By-Election

Khandwa By-Election : हेमा मालिनी को महंगाई बोलकर अरुण यादव फंसे

Khandwa : पूर्व केंद्रीय मंत्री और MP Congress के अध्यक्ष रहे अरुण यादव (Arun yadav) को चुनावी सभा में दिया एक बयान महंगा पड़ सकता है। उन्होंने स्मृति ईरानी (Smrati Irani) को भी ‘डोकरी’ और हेमा मालिनी (Hema Malini) को महंगाई बताया था।

Khandwa By-Election
Khandwa By-Election

उनके खिलाफ BJP ने चुनाव आयोग (Election Commission) को शिकायत की है। बीजेपी ने कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह (Rajnarayan Singh) के खिलाफ भी आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है। खंडवा लोकसभा सीट पर 30 अक्टूबर को मतदान होना है। इस सीट पर भाजपा ने ज्ञानेश्वर पाटिल को अपना उम्मीदवार बनाया है।

Khandwa By-Election
Khandwa By-Election

अरुण यादव (Arun Yadav) ने खंडवा लोकसभा (Khandwa Lok Sabha By Election) सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में एक सभा के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी पर कथित अशोभनीय टिप्पणी की थी। सभा में यादव ने स्मृति ईरानी को ‘डोकरी’ बता दिया था।

निमाड़ी बोली में डोकरी का मतलब बूढ़ी होता है। उन्होंने हेमा मालिनी पर भी अशोभनीय टिप्पणी की। कहा था कि कांग्रेस सरकार में लोगों को महंगाई डायन लगती थी, इस सरकार में महंगाई हेमा मालिनी बन गई।

जाति की काट जेंडर(Gender), सामने डबल इंजन 

BJP ने इसके खिलाफ चुनाव आयोग (Election Commission) से उनकी शिकायत की और आचार संहिता के उल्लंघन के लिए कार्रवाई की मांग की।

इस टिप्पणी के एक दिन बाद BJP का एक प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार को पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष और चुनाव प्रबंध समिति की सदस्य सीमा सिंह के नेतृत्व में भोपाल स्थित चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचा।

Foreign Policy: हमारी दो नई पहल

यादव ने जब यह बयान दिया, तब खंडवा लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी राजनायण सिंह भी मौजूद थे। प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मांग की है कि यादव और कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी राजनारायण सिंह (Rajnarayan Singh) को खंडवा निर्वाचन क्षेत्र में सभा करने से प्रतिबंधित किया जाए।