Khandwa By-Election : CM के हेलीकॉप्टर लेंडिंग पर फ़ायर ब्रिगेड नहीं पहुंची!
(खंडवा से जय नागड़ा की रिपोर्ट)
खंडवा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर पालिक निगम खंडवा की आयुक्त सविता प्रधान गौड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मुख्यमंत्री के आज कालमुखी दौरे पर हेलीपैड पर फ़ायर ब्रिगेड की व्यवस्था नहीं हो सकी थी, जो सुरक्षा में बड़ी चूक के रूप में देखा जा रहा है।
आज मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान खंडवा लोकसभा उपचुनाव(Khandwa By-Election) के सिलसिले में जिले के ग्राम कालमुखी आए थे, जहाँ हेलीपैड पर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था के लिए नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया था। इसके लिए आयोजकों द्वारा आवश्यक राशि भी निगम कोष में जमा करा दी गई थी। बावजूद इसके वहाँ मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग तक फ़ायर ब्रिगेड की व्यवस्था नहीं हो सकी। यह मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही है।
Also read:परिसीमन के कोख से जन्मी Prithvipur Assembly में…बड़ा है मुकाबला और कड़ा है मुकाबला…
इसके लिए आज ही सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम ने कलेक्टर के आदेश पर निगम आयुक्त को नोटिस जारी करते हुए उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है। उन्हें 24 घंटे के भीतर अपना जवाब देने को आदेशित किया गया, अन्यथा एकपक्षीय कार्यवाही के लिए चेतावनी दी है।