Lok Sabha Elections: चुनाव सामने हैं और कांग्रेस से खंडवा, ग्वालियर- मुरैना सीट पर पेंच नहीं सुलझा, जानिये कहाँ फंसा पेंच !

692

Lok Sabha Elections: चुनाव सामने हैं और कांग्रेस से खंडवा, ग्वालियर- मुरैना सीट पर पेंच नहीं सुलझा, जानिये कहाँ फंसा पेंच !

भोपाल / मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की 29 सीटों में से कांग्रेस ने 25 सीटों में अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। प्रदेश की तीन सीटों खंडवा,ग्वालियर और मुरैना की सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा अभी तक नहीं हो पाई है जबकि लोकसभा चुनाव सामने हैं। बता दे की 29 में से एक सीट खजुराहो की समाजवादी पार्टी को कांग्रेस ने समझौते के तहत दी है।ग्वालियर मुरैना लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपने उम्मीदवार का चयन अब तक नहीं कर सकी है। इन दोनों सीट पर सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू को लेकर पेंच फंसा हुआ है, जो सुलझ नहीं पा रहा है।इधर कांग्रेस एक बार फिर खंडवा से अरुण यादव को चुनावी मैदान में उतारने का प्रयास कर रही है लेकिन वह यहां से लड़ने को राजी नहीं हो रहे हैं।

Delhi liquor policy case: ED ने AAP नेता कैलाश गहलोत को भेजा समन, पूछताछ के लिए बुलाया

इधर खजुराहो सीट से भी समाजवादी पार्टी ने अब तक अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है मुरैना संसदीय कार्य क्षेत्र से कांग्रेस से दो नाम पर भी चर्चाएं केंद्रित हैं। इसमें एक नाम जौरा विधायक पंकज उपाध्याय का है, जबकि दूसरा नाम सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू का है। इन दोनों नाम से पार्टी यह तय नहीं कर पा रही है कि किसे टिकट दिया जाए।

d4f00b175aa65c75bc853ccc4eb0d53bcd3f6b8cf3c13f452e4b27cde352ab9a

केंद्रीय चुनाव समिति ने सीट पर प्रदेश संगठन के नेताओं को सिंगल नाम तय करने को कहा है लेकिन सीआईसी के खाने के बाद भी अब तक इस सीट से सिंगल नाम ते नहीं हो सके हैं ऐसे में पार्टी अब तक यहां पर उम्मीदवार का चयन नहीं कर सकी है।

Loksabha Elections: केरल से लोकसभा में पहली बार कमल खिलेगा,मोदी ने दिया 10 सीटों का लक्ष्य 

इसी तरह ग्वालियर से भी पार्टी उम्मीदवार नहीं तय कर पाई है। यहां से तीन नामों पर चर्चा है। जिसमें पूर्व सांसद रामसेवक गुर्जर पूर्व विधायक प्रवीण पाठक और सत्यपाल सिंह सिकरवार शुक्रवार को यदि मुरैना से टिकट नहीं दिया गया तो उन्हें ग्वालियर से उतारा  जा सकता है हालांकि ग्वालियर में उनके बड़े भाई विधायक हैं और उनकी भाभी महापौर  ऐसे में ग्वालियर के स्थानीय नेता सत्यपाल सिंह सिकरवार को यहां से नहीं चाहते हैं। इसके चलते सीट पर भी पेंच फंसा हुआ है।साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बड़े अंतर से हारने के बाद अरुण यादव खंडवा से लोकसभा चुनाव लड़ने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं। वह यहां से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं।

अरुण यादव गुर्जर समाज के नेता नरेंद्र पटेल को यहां से टिकट दिलाना चाहते हैं। वही अरुण यादव के विरोधी गुटके माने जाने वाले राजनारायण सिंह पूरणी और पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा नहीं चाहते कि यहां से अरुण यादव या उनके गुट से जुड़े किसी नेता को टिकट मिले। यहां पर एक राय नेताओं के बीच में नहीं बन पा रही है यहां से शेरा और पूरणी भी टिकट की दावेदारी कर रहे है।