Khandwa Loksabha Byelections: अपनी दावेदारी के बीच शिव प्रकाश सहित कई वरिष्ठ नेताओं से मिले कृष्ण मुरारी मोघे

1077
Khandwa Loksabha Byelections

खंडवा लोक सभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद कृष्ण मुरारी मोघे कल भोपाल पहुंचे और उन्होंने यहां भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश सहित कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की ।
श्री मोघे ने श्री शिव प्रकाश से एकांत में प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर लंबी चर्चा की। श्री मोघे ने यहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी.डी.शर्मा. प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत सहित प्रदेश के गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा एवं खण्डवा की एक विधान सभा क्षेत्र के प्रभारी वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा से भी मुलाकात की।

Khandwa Loksabha Byelections

ज्ञात रहे पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के इंदौर प्रवास के दौरान श्री मोघे ने उनसे भी प्रदेश के विभिन्न विषयों पर चर्चा की थी। वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के भी इंदौर प्रवास के दौरान उन्होंने विभिन्न विषयों पर चर्चा की थी। ऐसा माना जा रहा है कि श्री मोघे खंडवा लोक सभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं। इसी के तहत पार्टी के विभिन्न राष्ट्रीय स्तर के और प्रदेश स्तर के नेताओं से लगातार मेल मुलाकात कर रहे हैं। आज श्री मोघे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत से भी मिलने वाले हैं।