Khandwa MP-Drunkards Don’t Lie : वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट जरूरी नहीं
Khandwa : खंडवा की शराब दुकानों पर शराब खरीदने वाला बस ये कह दे ‘उसे वैक्सीन के दोनों डोज लग गए’ तो उसे शराब दे दी जाएगी। उसका सर्टिफिकेट देखने की भी जरूरत नहीं है! क्योंकि शराबी कभी झूठ नहीं बोलता!(Khandwa MP-Drunkards Don’t Lie) ये बयान जिले के आबकारी अधिकारी आरपी किरण ने (RP Kiran) दिया और बाद में इस पर सफाई देते रहे। वास्तव में आबकारी विभाग का यह आदेश कागजी है। इस आदेश का का पालन किसी दुकान पर नहीं करवाया जा रहा। दो दिन बाद भी किसी को जानकारी नहीं है।
खंडवा में आबकारी विभाग ने आदेश जारी किया कि वैक्सीन के दोनों डोज लगे ग्राहक को ही शराब बेची जाएगी। लेकिन, ग्राहक को सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी नहीं होगा, बस वो ये कह दे कि उसे दोनों डोज लगे हैं! इतना कहने पर ही शराब दे दी जाएगी! इस आदेश के पीछे जिला आबकारी अधिकारी का तर्क है कि, शराबी झूठ नहीं बोलता, ये मेरा 25 साल की नौकरी का तर्जुबा है। हो सकता है बार-बार टोकने से ग्राहक को शर्म आए और वह वैक्सीन लगवा ले।
Also Read: All Three Agricultural Laws Back : प्रधानमंत्री मोदी ने माफ़ी मांगी, कृषि कानून वापस लेने की घोषणा
खंडवा जिले में 56 देसी और 19 विदेशी शराब की दुकानें हैं। सभी दुकानों का संचालन सेवियर ट्रेडर्स कंपनी करती है। 16 नवंबर को जिला आबकारी अधिकारी रामप्रकाश किरार ने ठेकेदार आशीष शुक्ला को आदेश पत्र जारी कर अवगत कराया कि वैक्सीन के दोनों डोज लगे ग्राहकों को ही शराब की बेची जाए। लेकिन, बाद में पता चला कि ऐसा कोई आदेश कंपनी तक नहीं पहुंचा।
आबकारी अधिकारी आर पी किरण ने बताया कि जिला प्रशासन ने उन्हें आदेशित किया था कि शराब पीने वालों के लिए भी वैक्सीनेशन के दोनों टीके लगवाना जरूरी है। जिन्होंने टीका लगवाया, केवल उन्हें ही शराब बेची जाए। जिले की 56 देशी शराब दुकानों और 19 विदेशी शराब दुकानों पर तत्काल प्रभाव से यह आदेश लागू हो गया है। अब बिना वैक्सीनेशन कराए शराब नहीं दी जाएगी।