
नकली नोट छापने वाले डॉक्टर का खंडवा पुलिस लेगी रिमांड,
साफ्टवेयर से बनाते थे नोट, प्रिंटर तलाशने हरदा जाएगी पुलिस
भोपाल : खंडवा पुलिस ने नकली नोटों की छपाई और प्रसार में सक्रिय गिरोह के मास्टरमाइंड डॉ. प्रतीक नवलखे सहित तीन आरोपियों को भोपाल से गिरफ्तार किया है। तीनों ही आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। तीनों को पुलिस रिमांड के लिए अदालत में आवेदन लगाएगी। पुलिस को इनसे अभी कई सामना बरामद करना है। गौरतलब है कि तीनों आरोपियों के कब्जे से 25 हजार रुपए के नकली नोट, 9 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, 32 एटीएम कार्ड, 15 चेक बुक, ड्रायर मशीन सहित बड़ी मात्रा में सामग्री बरामद की गई है।
अब तक की पूछताछ में नवलखे ने बताया कि वह सोफ्टवेयर की मदद से नोट बनाता था। पुलिस से बचने के लिए उसने प्रिंटर हरदा के पास एक नाले में फेंक दिया है। पुलिस की एक टीम प्रिंटर को बरामद करने के लिए हरदा में मौजूद थे। महाराष्ट्र पुलिस ने जब मौलान जुबेर को गिरफ्तार किया, उसके बाद से नवलखे भागने लगा। वह इस दौरान रायपुर, जबलपुर, नागपुर, पुणे और दिल्ली भी गया। वह भोपाल में भी किराये का मकान लेकर रहता था।
यह है मामला
थाना जावर क्षेत्र के ग्राम पेठिया में मुखबिर की सूचना पर 2 नवंबर को मौलाना जुबेर के कमरे पर खंडवा पुलिस ने दबिश दी गई थी। वहां से 19 लाख 78 हजार रुपये के नकली नोट और नोट छापने के उपकरण बरामद किए थे। इसके बाद से ही डॉ. प्रतीक नवलखे की तलाश पुलिस को थी।





