गहलोत-सचिन सुलह में खड़गे ने निभाई अहम भूमिका

796

गहलोत-सचिन सुलह में खड़गे ने निभाई अहम भूमिका

नई दिल्ली से गोपेंद्र नाथ भट्ट की खास रिपोर्ट

नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट के मध्य यूपीए अध्यक्ष सोनिया गाँधी,कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी और महामन्त्री प्रियंका गाँधी वाड्रा की मध्यस्थता के फलस्वरूप सुलह कराने में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिसके कारण आज सचिन पायलट के सुर न केवल बदल गए है वरन वे जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय जाकर प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा,पार्टी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा,राज्य के मन्त्रियों, सह प्रभारियों और अन्य पदाधिकारियों से मुलाक़ात कर रहें है ।साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से बिना समय गँवायें आज से चुनाव में जुट जाने की अपील भी कर रहें है।

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार वयोवृद्ध मल्लिकार्जुन खड़गे ने सचिन पायलट का ब्रेन वाश करने और कई प्रकार की भ्रान्तियाँ एवं ग़लतफ़हमिया दूर करने के लिए दिल्ली में काफ़ी मशक़्क़त की और मंगलवार को भी नई दिल्ली में उनसे लम्बी बात कर वें उन्हें यह समझाने में सफल हुए है कि पार्टी से बड़ा कोई नही होता है । पार्टी के बिना किसी का अस्तित्व नहीं रह सकता और सोनिया गाँधी के मन्त्र के अनुरूप जो नेता धैर्य एवं संयम रख कर ईमानदारी से पार्टी के लिए काम करते है उन्हें एक ना एक दिन उचित पुरस्कार और अवसर अवश्य मिलता है। खड़गे ने अपना स्वयं का उदाहरण देते हुए बताया कि मैंने अपने 51 वर्ष के राजनीतिक जीवन में दस चुनाव जीतें जिसमें लगातार नौ चुनाव विधानसभा के थे लेकिन मुझे न तों कभी उप मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला और ना ही मुख्यमंत्री बनने का मौक़ा ही मिला। मैंने पार्टी के अनुशासन में रहते हुए इन सभी अवसरों का त्याग किया लेकिन पार्टी के निर्देशों और अनुशासन की अवहेलना कभी नही की ।आज इसका ही सुफल हैकि पार्टी ने मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है और आज मैं प्रदेश के मुख्यमन्त्री चुनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा हूँ।

उन्होंने सचिन पायलट से कहा कि आप सौभाग्यशाली है जो बालिग़ होते ही कम उम्र में ही अपने पिता राजेश पायलट तथा माता रमा पायलट के राजनीतिक वारिस बन गए एवं सांसद और विधायक निर्वाचित होकर केन्द्रीय मंत्री,प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री बने । पार्टी ने आपको वह सब कुछ दिया जो कई लोगों को अपना पूरा जीवन खपाने के बावजूद नही मिल पाता है। मुख्य मंत्री अशोक गहलोत के व्यक्तित्व के बारे में उन्होंने बताया कि वे आज कांग्रेस के उन गिने चुने राष्ट्रीय नेताओं में से एक है जिनका कद बहुत ऊँचा है । उन्होंने पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों और सिद्धांतों पर चलते हुए अपना पूरा जीवन पार्टी को समर्पित किया है। पार्टी में सभी को उन जैसे नेताओं से बहुत सिखना चाहिये।उन्होंने विश्वास जताया कि आज कांग्रेस को कोई हरा नही सकता बशर्त हम एक जुट होकर भारत की धर्म निरपेक्षता की नीति के विरुद्ध काम करने वाली ताक़तों का मज़बूती से मुक़ाबला करें।

आज खड़गे के प्रयासों से जिस प्रकार कर्नाटका में पिछलें दिनों पार्टी को मिली शानदार विजय के बाद मुख्यमंत्री का चुनाव करने की कसरत को उन्होंने आसान बना दिया था और वहाँ सरकार गठन का मार्ग प्रशस्त हुआ था, उसी प्रकार आज राजस्थान में गहलोत और पायलट के मध्य सुलह होना आने वाले महीनों में होने वाले विधान सभा चुनाव में कांग्रेस के लिए एक शुभ संकेत माना जा रहा हैं फिर भी सुलह का विस्तृत मसौदा और सचिन पायलट के भावी कार्यों, कार्यक्रमों एवं ज़िम्मेदारियों तथा दायित्वों पर से पर्दा उठना अभी भी बाकी है।

———