Khargone Bus Accident: RTO सस्पेंड, बस मालिक, ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ प्रकरण दर्ज

1090

Khargone Bus Accident: RTO सस्पेंड, बस मालिक, ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ प्रकरण दर्ज

खरगोन: खरगोन जिले में कल हुए दर्दनाक बस हादसे में राज्य सरकार ने प्रभारी परिवहन अधिकारी (Incharge RTO ) बरखा गौड़ को सस्पेंड कर दिया है। बरखा मूल रूप से सहायक परिवहन अधिकारी (ARTO) है।

इसी बीच ऊन थाना पुलिस ने धारा 304, 34 भादंवि के तहत बस चालक सुनील राठौर, कंडक्टर संतोष बारचे और मालिक प्रवीण सोहनी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया।
हादसे में बस कंडक्टर संतोष बारचे की भी मौत हो गई है जबकि ड्राइवर सुनील राठौड़ गंभीर रूप से घायल है।