धर्मशाला के लिये 21 लाख रूपये दान दिये समाजसेवी दिलीप सिंह राठौर ने
खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट
खरगोन: खरगोन जिले के कसरावद में आज अफगानिस्तान से महाराजा पृथ्वीराज चौहान का अस्थि कलश भारत लाने वाले वीर शेरसिंह राणा हरिद्वार उत्तराखंड का अखिल भारतीय क्षत्रिय राजपूत समाज ने नागरिक अभिनंदन किया।
अभिनंदन के पूर्व शेरसिंह राणा को धार जिले के खलघाट से कसरावद तक वाहन रैली के साथ लाया गया। इस दौरान रास्ते में जगह जगह भव्य स्वागत हुआ। भीलगांव में दिलीप सिंह राठौर की अगुवाई में जोरदार स्वागत किया गया।
खास बात यह रही कि कसरावद में मुस्लिम समाज ने भी राजपूत समाज की रैली का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। रैली के बाद नगर परिषद के प्रांगण में आयोजित समारोह में शेरसिंह राणा का प्रदेश क्षत्रिय समाज की ओर से नागरिक अभिनंदन किया गया।
इस दौरान शेरसिंह राणा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम शिवराजसिंह चौहान के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान क्रांतिकारियों और वीर सैनानीयो के सम्मान का स्वागत किया है।
राणा का कहना है सरकार के द्रवारा अच्छा कार्य किया जा रहा है लेकिन सम्मान में जातिवाद नही होना चाहिये। सभी क्रांतिवीरों सैनानीयो का चाहे किसी भी धर्म, संप्रदाय के हो उनका सम्मान होना चाहिये।
अफगानिस्तान से महाराजा पृथ्वीराज चौहान का अस्थि कलश लाने को सौभाग्य मानने वाले वीर शेरसिंह राणा का मानना था कि 800 साल से अफगानिस्तान में अपमान हो रहा था। मैं सौभाग्य मानता हूं कि अफगानिस्तान से महाराजा पृथ्वीराज चौहान का अस्थि कलश लेकर आया। मैंने क्षत्रिय धर्म का निर्वहन किया है और आगे भी करता रहूंगा।
नागरिक अभिनंदन समारोह में समाज की धर्मशाला के लिये 21 लाख रूपये दान देने वाले समाजसेवी दिलीप सिंह राठौर का कहना था कि हमारा सौभाग्य है कि वीर शेरसिंह राणा से मिलने का सौभाग्य मिला।
इस रैली के माध्यम से हम राजपूत एकता बताना चाहते हैं। इस अवसर पर क्षत्रिय समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद सिंह तंवर का कहना था कि राजनैतिक दल समाज की उपेक्षा कर रहे हैं। बिना नाम लिये तंवर ने प्रदेश के मंत्री बिसाहूलाल सिंह पर निशाना साधा। प्रहलाद तंवर का कहना था कि लगातार महिला और महापुरुषों का अपमान किया जा रहा है। अब क्षत्रिय समाज बर्दाश्त नहीं करेगा।
देखिये वीडियो-