Khargone News: सनावद में आभूषण कारीगर से फिल्मी स्टाईल में लूट हत्या का मामला, 5 हिरासत में

1236

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

सनावद में आभूषण कारीगर से फिल्मी स्टाइल में लूट हत्या का मामला, 5 आरोपी हिरासत में मुख्य शूटर सहित 3 आरोपी फरार, गोली मारकर सोने से भरा बैग लूटने का था मामला, 35 वर्षीय कारीगर इब्बादुल हक की हत्या करते 2 आरोपी सीसीटीवी में हुए थे कैद, 5 आरोपी हैं सनावद के, 12 दिसम्बर की रात में हुई थी घटना

खरगोन: खरगोन जिले के सनावद में आभूषण कारीगर को गोली मारकर सोने के जेवर से भरा बैग लूटने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है। फिलहाल मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपी फरार हैं। 12 दिसम्बर की रात को 35 वर्षीय कारीगर इब्बादुल हक की फिल्मी स्टाइल में दो बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या की थी। पूरी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई थी। सनसनीखेज़ वारदात में सलाखो के पीछे गये पाँचों आरोपी सनावद के ही हैं।

पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये 10 हजार रूपये का इनाम घोषित कर दिया था वहीं घटना से आक्रोशित सराफा व्यापारियों ने एक लाख रूपये का इनाम घोषित किया था। लूट और हत्या की घटना पुलिस के लिये चुनौती बन गई थी। पुलिस के खुलासे के बाद सनावद में फिल्म गंगाजल की तर्ज पर एसपी साहब जिंदाबाद के नारे लगे। पुलिस अधिकारियों और पुलिस टीम को जनता ने मिठाई खिलाकर बधाई दी।

सनसनीखेज़ वारदात के खुलासे के बाद जिले में पहली बार सनावद में व्यापारियों ने खुशियाँ मनाई। आरोपियों की धरपकड़ के लिए एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने 6 टीमें बनाई थीं। लूट की वारदात और हत्या रैकी करके की गई थी जिसमें स्थानीय एक बंगाली आभूषण का कारीगर सहित अदातन सनावद का बदमाश शामिल था। पुलिस को आरोपी के मोबाइल से पूरी घटना का खुलासा हो गया है। पुलिस अब बहारी शूटर सहित तीनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने मीडिया को बताया कि 12 दिसम्बर को आभूषण कारीगर की हत्या लूट के बाद पुलिस को मिले सीसीटीवी के आधार पर धरपकड़ और सूचना तंत्र पर लूट हत्या का खुलासा हुआ है। मृतक कारीगर के पास की दुकान के बंगाली कारीगर ने सनावद के एक बदमाश अलीम के साथ मिलकर लूट का षडयंत्र किया था। अलीम पटेल ने योजनाबद्ध तरीके से कादिर जाहिद सद्दाम और जिगर को घटना में अंजाम देने के लिए योजना में शामिल किया। सभी रेकी करने लग गए। फिलहाल फरार अपने जेल के पुराने साथियों रतलाम के दो शूटर को भी अलीम ने घटना में शामिल किया। अलग-अलग काम सभी को सौंपे गए।

प्लान के अनुसार सुनार पर गोली चलाने और सोने के आभूषण वाला बैग लेकर भाग गये। सुनार को गोली मारने वाला मुख्य आरोपी व उसके साथी के संबंध में और भी जानकारी दी गई। जिसकी पुलिस द्वारा पड़ताल की जा रही है। वह भी जल्द पुलिस में की गिरफ्त में होंगे।

पुलिस ने इस मामले में अलीम पटेल पिता हबीब पटेल, कादिर पिता इसरार, जाहिर खान पिता मंसूर खान, सद्दाम पिता अकबर और जिगर पिता सलीम सभी निवासी सनावद को हिरासत में लिया है। एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने व्यापारियों के सम्मान को लेकर बताया कि पुलिस आपना कर्तव्य जनता के सहयोग से पूरा किया है। एक लाख के व्यापारियों द्वारा  घोषित इनाम के शहर में सीसीटीवी लगाये जायेंगे।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, एसपी सिद्धार्थ चौधरी-