Khargone News: बुधवार को सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे 11 घन्टे कर्फ्यू मे छूट

खरगोन से आशुतोष रोहित पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन शहर में बुधवार को प्रशासन ने कर्फ्यू मे बडी राहत दी है। बुधवार को सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे 11 घन्टे कर्फ्यू मे छूट रहेगी। इस दौरान सभी बाजार और दुकाने भी खुलेगी। बडी राहत की खबर है की शहर मे 11 अप्रेल के बाद पेट्रोल पंप भी खुलेगे। हलाकि फिलहाल प्रशासन ने धार्मिक स्थल बंद रखने का फैसला जारी रखा है। एसडीएम मिलिन्द ढोके ने मीडिया को बताया की शहर में आज ईद, परशुराम जयंति सहित अक्षया तृतीया का त्यौहार सभी धर्मो के लोगो ने घर पर ही मनाया।

शहर में शांति व्यवस्था रही। खरगोन में सामान्य होते हालात को लेकर 11 घन्टे की दिन में छूट का निर्णय लिया गया है। रात्रीकालिन कर्फ्यू में फिलहाल छूट पर विचार नही हुआ है। जल्द स्थिती की समीक्षा करके निर्णय लिया जायेगा। गौरतलब है की आज त्यौहारो को लेकर प्रशासन सतर्क था। करीब 1300 से अधिक का पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। इन्दौर कमिश्नर पवन शर्मा और आईजी राकेश गुप्ता ने पिछले दो दिनो से यही डेरा डाल रखा है।