
Khargone News: अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे 13 हथियारों के साथ 3 गिरफ्तार, इनमें 2 राजस्थान के
खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के गोगांवा थाना क्षेत्र में हथियारों की खरीद फ़रोख़्त और स्मगलिंग के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने राजस्थान के दो युवकों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनसे अवैध रूप से निर्मित तेरह हथियार जब्त किए गए हैं।
खरगोन के पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने बताया कि इस मामले में राजस्थान के नागौर जिले के मेड़ता थाना निवासी दीपक, पादूकलां थाना निवासी महिपाल जाट और खरगोन जिले के गोगावा थाने निवासी बबलू चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया।
महिपाल के विरुद्ध पूर्व से पादूकलां थाने में एक अपराध दर्ज है।
उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि तीन व्यक्ति ग्राम पिपलई की पुलिया के पास हथियारों की खरीद फ़रोख़्त के सिलसिले में आने वाले हैं।
इस पर गोगांवा थाना प्रभारी एम आर रोमड़े के नेतृत्व में गई पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया ।
तीनों की तलाशी लिए जाने पर अवैध रूप से निर्मित नौ देशी पिस्टल, चार देशी कट्टे , दो जिंदा कारतूस और परिवहन में उपयोग की गई दुपहिया वाहन को जब्त किया गया। जब्त किए गए अवैध हथियारों की कीमत करीब 3 लाख रुपए है।
थाना प्रभारी एम आर रोमड़े ने बताया कि इनमें से महिपाल में भी इस क्षेत्र में हथियार लेकर जा चुका है। उन्होंने बताया कि दरअसल राजस्थान के स्मगलर बस से आए थे और इसके बाद मीडिएटर बबलू चौहान उन्हें मोटरसाइकिल से बिठाकर सिगनूर के सिकलीगर उपकार के पास ले गया और उसके बाद वह इन्हें हथियार के साथ वापस बस में छोड़ने आ रहा था। बबलू को इस काम के लिए करीब ₹1500 मिले थे।





