Khargone News: 7वीं की आदिवासी छात्रा ने आत्महत्या की, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश 

237
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Khargone News: 7वीं की आदिवासी छात्रा ने आत्महत्या की, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश 

 

खरगोन : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के गोगांवा क्षेत्र में के सुरपाला स्थित कन्या शिक्षा परिसर में कक्षा 7 की एक छात्रा द्वारा सुसाइड कर लिए जाने का मामला सामने आया है। जिला कलेक्टर ने घटना की जांच के आदेश देने के साथ ही जिले के छात्रावास में काउंसलर भेजने के निर्देश दिए हैं।

गोगावा के थाना प्रभारी एम आर रोमड़े ने बताया की कक्षा 7 की 13 वर्षीय आदिवासी छात्रा ने कन्या शिक्षा परिसर स्थित अपने कमरे में खिड़की से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि छात्र दीपावली की छुट्टी के उपरांत संडे को ही अपने ग्राम रूपखेड़ा से हॉस्टल में लौटी थी।

उसने कल सभी के साथ ब्रेकफास्ट किया और अपने कमरे में चली गयी। उसके कमरे में पांच अन्य छात्राएं रहती थी ,लेकिन उनमें से तीन छुट्टियों से वापस नहीं लौटी हैं ,और शेष दो किसी दूसरे कमरे में थी। जब उसने दोपहर तक अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला। तब छात्रावास अधीक्षक की को सूचना दी गई और दरवाजा तोड़ा गया।

उन्होंने बताया घटनास्थल से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं प्राप्त हुआ है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की पुलिस जांच की जा रही है।

खरगोन के जनजातीय कार्य विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर इकबाल आदिल ने बताया कि घटना संज्ञान में आने के उपरांत जिला कलेक्टर भव्या मित्तल ने ततपरता से कार्रवाई की । कलेक्टर ने एसडीएम खरगोन और उन्हें जांच कर प्रतिवेदन सौंपने के लिए निर्देश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि छात्रा डेढ़ महीने पूर्व भी बीमार हुई थी । उन्होंने परिजनों और ग्रामीणों के बयानों के आधार पर बताया कि वह परिवार में किसी की मृत्यु के उपरांत डिप्रेशन में भी थी।

उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर भव्या मित्तल ने जिले के समस्त 160 हॉस्टलों में काउंसलर्स भेजने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा कि काउंसलर्स स्टूडेंट को समझाइश देंगे । और , किसी भी कठिन परिस्थिति के बारे में हॉस्टल वार्डन या हॉस्टल सुपरीटेंडेंट और या परिजनों को आवश्यक रूप से बताने के लिए कहेंगे, ताकि समय रहते समस्या का निदान हो सके।