Khargone News: हाईस्कूल के किचन शेड में घुसा 5 फीट लंबा कोबरा, विद्यार्थी स्कूल के बाहर भागे
खरगोन : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से करीब 8 किलोमीटर दूर स्थित शासकीय हाई स्कूल कुकडोल में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब स्कूल परिसर के किचन शेड के भीतर लगभग 5 फीट लंबा जहरीला कोबरा सांप दिखाई दिया। अचानक सांप नजर आते ही विद्यार्थियों और स्कूल स्टाफ में दहशत फैल गई। डर के मारे छात्र-छात्राएं शोर मचाते हुए कक्षाओं से बाहर निकल आए और देखते ही देखते स्कूल परिसर में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्कूल के शिक्षक भुरला सोलंकी ने तुरंत सर्पमित्र छतर नागराज को सूचना दी। सूचना मिलते ही छतर नागराज अपने गृह ग्राम देवली से करीब 5 किलोमीटर दूर कुकडोल स्कूल पहुंचे और मौके का जायजा लिया। इससे पहले सांप को बाहर भगाने के प्रयास में स्थानीय लोगों द्वारा किचन शेड के अंदर आग जलाकर उसमें मिर्च डाली गई, जिससे तेज धुआं फैल गया। साथ ही किचन शेड के गेट को बंद कर बाहर ईंटें रख दी गईं, ताकि सांप बाहर न निकल सके।
छतर नागराज ने बताया कि प्रारंभ में उन्हें लगा कि मिर्च के धुएं के कारण सांप भाग गया होगा, लेकिन जब उन्होंने सावधानीपूर्वक तलाशी ली तो किचन शेड की फर्श की पोली टाइलों के नीचे कोबरा छिपा हुआ मिला। इसके बाद उन्होंने आवश्यक सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करते हुए बेहद सतर्कता से कोबरा को काबू में लिया।
पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि न तो किसी व्यक्ति को नुकसान पहुंचे और न ही सांप को।
सांप को सुरक्षित पकड़ने के बाद उसे प्राकृतिक वातावरण में छोड़ दिया गया। रेस्क्यू पूरा होते ही स्कूल प्रबंधन, शिक्षक और विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली। इस दौरान भय के माहौल के बीच विद्यार्थियों ने “नागराज की जय” और “भिलट देव की जय” के नारे भी लगाए। समय पर की गई इस कार्रवाई से एक बड़ी अनहोनी टल गई।





