Khargone News: युवक की मौत से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने थाने के सामने युवक का शव रख किया विरोध प्रदर्शन

1203

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: जिले के बड़वाह में आज युवक की मौत से गुस्साये आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने थाने के सामने युवक का शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल शुक्रवार को बडवाह के नावघाटखेड़ी में मारपीट के दौरान घायल युवक कालू पिता राजू केवट की आज इन्दौर में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने दोषियों की गिरफ्तारी और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी पर कार्यवाही की मांग को लेकर शव रखकर प्रदर्शन किया।

इस दौरान बड़वाह एसडीओपी ने 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।

देर शाम शव का अंतिम संस्कार हुआ। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले शादी में नाचने की बात पर मृतक और उसके साथियों का आरोपियों से विवाद हुआ था।

विवाद के बाद शुक्रवार को नावघाट खेड़ी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने गये

कालू केवट नाम के युवक के साथ कुछ युवकों ने डंडे और पाइप से जमकर मारपीट की थी। मारपीट में घायल युवक कालू को इंदौर उपचार के लिये रैफर कर दिया था। आज कालू की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने जमकर आक्रोश व्यक्त कर करीब आधा घन्टे शव रखकर बड़वाह थाने पर प्रदर्शन किया।

Also Read…  IPS Officers Transfers In MP: चार जिलों के एसपी बदले गए 

पूरे मामले में एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने जाँच के बड़वाह एसडीओपी को आदेश दे दिये हैं। हत्या का मामला दर्ज कर बड़वाह पुलिस ने 7 में से 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने मीडिया को बताया कि नावघाट खेडी के पास पेट्रोल पंप पर विवाद के दौरान मृतक के साथ आरोपियों ने मारपीट की थी। शुक्रवार को घायल युवक को इन्दौर रैफर किया गया था। मौत के बाद परिजन और ग्रामीणों ने शव रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी और एएसआई पर कार्यवाही की बात की थी।

हत्या के मामले में 7 विवाद के 6 आरोपी गिरफ्तार कर लिये गये। प्रारम्भिक जाँच में एएसआई दोषी नहीं पाये गये हैं। पूरे मामले की जाँच एसडीओपी बड़वाह को सौंपी गई है। जाँच में कोई और दोषी पाया जायेगा तो कार्यवाही की जायेगी।

थाने के बाहर शव रखकर प्रदर्शन करने वाले परिजनों और ग्रामीणों ने एसडीओपी विनोद दीक्षित, टीआई प्रकाश वास्कले, एसडीएम अनुकूल जैन से आरोपियों के विरुद्ध रासुका लगाकर मकान तोड़ने और जाँच कराकर दोषी पुलिसकर्मी पर कार्यवाही की मांग की।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, सिद्धार्थ चौधरी (एसपी, खरगोन)-

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, विक्की (मृतक का रिश्तेदार, नावघाट खेड़ी, बड़वाह)-