Khargone News: जब दंगा पीडित लक्ष्मी मुछाल की शादी बन गई यादगार, CM शिवराज ने दंगा पीड़ितों के लिए दी विशेष सौगात

1822

Khargone News: जब दंगा पीडित लक्ष्मी मुछाल की शादी बन गई यादगार, CM शिवराज ने दंगा पीड़ितों के लिए दी विशेष सौगात

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

Khargone: खरगोन में संजय नगर की दंगा पीडित लक्ष्मी मुछाल की शादी कल रात यादगार बन गई जब सीएम शिवराजसिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिह के साथ विडियो कान्फ्रेंस के जरिये जुडकर इसमें शामिल हुए। इस दौरान भान्जी लक्ष्मी मुछाल और दुल्हे दीपक को बधाई और आशीर्वाद सीएम ने मामा मामी की तरह दिया।

 

https://youtu.be/_u9J1IGuj_I

खास बात यह रही सीएम शिवराजसिंह चौहान ने अपनी तरफ से लक्ष्मी को दहेज में एक्टिवा और वाशिंग मशीन भी दी। मंच पर मौजूद प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने सीएम की ओर से एक्टिवा की चांबी लक्ष्मी को सौपी। लक्ष्मी की शादी खरगोन दंगा पीडितो के लिये सौगात बन गई जब करीब 71 लाख रूपये की अतिरिक्त सहायता दंगा पीडितो को देने सीएम शिवराजसिंह चौहान ने घोषणा की।

 

https://youtu.be/5PkXESJdqLs

प्रभारी मंत्री कमल पटेल, सांसद गजेन्द्र सिह पटेल और जिला अध्यक्ष राजेन्द्र राठौर सहित मंच पर गुजरात से आये बाराती भी मौजूद थे।

दंगा पीडितो को एक करोड 33 लाख के 855 के अलावा 71 लाख रूपये और मिल गये। प्रभारी मंत्री कमल पटेल के मामेरा भात लेकर पहुंचने और सीएम शिवराजसिंह चौहान के सपत्नि विवाह कान्फ्रेंस के जरिये जोडने पर लक्ष्मी और परिजनो सहित गुजरात से आये बरातीयो का खुशी का ठीकाना नही था।

शादी की तैयारी सहित व्यक्तिगत रूप से बडे भाई के हैसियत से पूरा खर्चा उठाने वाले प्रभारी मंत्री कमल पटेल का कहना था की खरगोन के दंगे में अपना सब कुछ खोने वाले मुछाल परिवार की बेटी की शादी की चिंता थी, हमने दूर की है।

आज सीएम शिवराजसिंह चौहान के आशीर्वाद से धूमधाम से यादगार शादी सम्पन्न हुई है।

सीएम शिवराजसिंह चौहान और प्रभारी मंत्री कमल पटेल के शामिल होने पर और शादी कराने का वादा पूरा करने पर लक्ष्मी ने सीएम और प्रभारी मंत्री सहित सभी का आभार माना। गुजरात से बारात लेकर पहुंचे दीपक का कहना था की शादी यादगार हो गई

Read More… Khargone News: दंगा पीड़ित बिना माता पिता की लक्ष्मी की यूं हो रही है सेलिब्रिटी की तर्ज पर शादी 

दंगे के बाद चिंता थी लेकिन सीएम शिवराजसिंह चौहान और प्रभारी मंत्री कमल पटेल सहित सभी की मदद के लिये आभार।

यादगार शादी को लेकर नवागत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम का कहना था की लक्ष्मी की शादी में खरगोन दंगा पीडितो को 71 लाख रूपये अतिरिक्त मिलने की सीएम साहब की घोषणा से शादी यादगार हो गई। खास बात यह रही की मंत्री कमल पटेल ने बारातीयो और आशीर्वाद समारोह में शामिल मेहमानो को खूद अपने हाथ से भोजन परोसा। इस दौरान ममेरा लेकर पहुंचे मंत्री कमल पटेल की मौजूदगी में महिलाओ ने नानी बाई को मायरो का मंगल गीत गया।

Read More… CM शिवराज ने खरगोन के दंगा प्रभावितों के लिए की अतिरिक्त सहायता की घोषणा