
Khargone News: निराश्रित और दिव्यांग बच्चे अब बनेंगे बास्केटबॉल प्लेयर
खरगोन: जिला कलेक्टर की अध्यक्षता वाले ट्रस्ट में अब निराश्रित, दिव्यांग और वंचित वर्ग के बच्चे की कोचिंग लेंगे। आज जब बास्केटबॉल कोर्ट और ओपन जिम का उद्घाटन हुआ तो बच्चों की आंखों से खुशी के आंसू छलक उठे।
मध्य प्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय पर स्थित आस्था ग्राम में आज दिव्यांग, निराश्रित और वंचित वर्ग के बच्चों के लिए व्यापारी संगठनों के सहयोग से बास्केटबॉल कोर्ट और ओपन जिम का लोकार्पण किया गया।
जिला कलेक्टर और आस्था ग्राम ट्रस्ट की अध्यक्ष भव्या मित्तल ने बताया कि निराश्रित, दिव्यांग और वंचित वर्ग के बच्चों के लिए आज बास्केटबॉल कोर्ट और ओपन जिम का लोकार्पण किया गया। उन्होंने बताया कि रेड क्रॉस की मदद से एक बास्केटबॉल का कोच उन्हें प्रतिदिन एक घंटे प्रशिक्षित भी करेगा। उन्होंने बताया कि वह अपने आईआईटी के छात्र जीवन में पेशेवर सहपाठियों और एलुमनी को प्रेरित करेंगी कि वह भी आस्था ग्राम में दान कर इस तरह के बच्चों की मदद करें।

उन्होंने बताया कि जीरो गवर्नमेंट एड का आस्था ग्राम स्वर्गीय मेजर अनुराधा ने आरंभ किया था। यहां पर करीब 70 बच्चे और निराश्रित महिलाएं हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती हैं। यहां अब एनटीपीसी के सहयोग से मेस का हाल भी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां पूरे संभाग में देखने को नहीं मिलती।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने आशा व्यक्त की कि आस्था ग्राम के बच्चे अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य प्राप्त कर अच्छे पदों पर सुशोभित होंगे। उन्होंन कहा कि बच्चे पौधों के समान होते हैं ,जिन्हें सेवा और समर्पण भाव से छायादार वृक्ष बनाना समाज का दायित्व है।
निमाड़ रेंज के डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि बास्केटबॉल कोर्ट और ओपन जिम की स्थापना से बच्चों की शारीरिक गतिविधियां बढ़ेगी, और वे मोबाइल आदि में अपना समय व्यतीत नहीं करेंगे।
इसके पूर्व संस्था में रोटी मेकर मशीन का लोकार्पण भी किया गया। आस्था ग्राम के बच्चों ने मनमोहक धुन बजाकर और लेजिम प्ले कर अतिथियों का स्वागत किया।
बास्केटबॉल कोर्ट और ओपन जिम देखकर भाव विभोर हुए बच्चे चहक उठे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन आधिकारी आकाश सिंह समेत जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में ट्रस्ट की संस्थापक रिटायर्ड डॉक्टर मेजर अनुराधा जैन को भी श्रद्धांजलि दी गई।





