Khargone News: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के कल के दौरे को लेकर भाजपा द्वारा व्यापक तैयारियां

927

Khargone News: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के कल के दौरे को लेकर भाजपा द्वारा व्यापक तैयारियां

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: खरगोन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के 30 जून के दौरे को लेकर भाजपा के द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। प्रधानमंत्री के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा के एक माह के विशेष जनसम्पर्क अभियान के बहाने भाजपा अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर रही है।

देखिये भाजपा द्वारा की जा रही व्यापक तैयारियों का वीडियो-

पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार की जनहितैषी योजनाओं को लेकर नवग्रह मेला मैदान पर एक बड़ी सभा को जेपी नड्डा संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली और प्रदेश के कृषि और जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल सहित प्रदेश सरकार के मंत्री पार्टी के दिग्गज नेता पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में जिले की सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में हार के बाद खरगोन जिला भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के भी फोकस में आ गया है।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम शिवराजसिंह चौहान के दौरे को लेकर भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी है। करीब एक लाख लोगों को लाने का लक्ष्य रखा गया है। आयोजन और सभा स्थल पर चल रही तैयारी को लेकर इन्दौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिह चावड़ा, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार ने सांसद गजेन्द्र सिंह  पटेल और जिला अध्यक्ष राजेन्द्र राठौर के साथ तैयारी का जायजा लिया। हालाँकि रूक रूक हो रही बारिश को लेकर वाटर प्रूफ टेंट लगाया गया है। लेकिन सभा स्थल पर आने जाने के रास्ते पर कीचड़ के चलते तैयारी में परेशानी आ रही है। जेसीबी के माध्यम से तैयारी की जा रही है।

आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को तैयारी को लेकर कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा और एसपी धर्मवीर से भी चर्चा की। जेपी नड्डा की के खरगोन दौरे को लेकर भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता सांसद कविता पाटीदार का कहना था कि खरगोन सहित निमाड़ अंचल के लिये गर्व की बात है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगोन आ रहे हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर यहाँ केन्द्र राज्य सरकार की योजनाओं की उपलब्धि बताएँगे। एक जनसभा को संबोधित करेंगे। करीब एक लाख लोग मौजूद रहेंगे। लोकप्रिय सीएम शिवराजसिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहेंगे।

देखिए वीडियो: क्या कह रही हैं, कविता पाटीदार (प्रदेश भाजपा प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद)-