Khargone News: भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा के निर्वाचन संपन्न, 13 सदस्यों की बनी प्रबंध समिति

1266

खरगोन: भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा खरगोन की साधारण सभा में जिला प्रबंध समिति के सदस्यों के चुनाव में 13 सदस्य सर्वानुमति से निर्वाचित घोषित हुए।

साधारण सभा और निर्वाचन प्रक्रिया की अध्यक्षता अपर कलेक्टर एसएस मुजाल्दे ने की। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर दिव्या पटेल और रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ. दिव्येश सहित सदस्य उपस्थित थे।

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा खरगोन के निर्वाचन की प्रक्रिया में आशुतोष पुरोहित, संजय शर्मा, डॉ. विराज भालके, सुरेश चंदेल, द्वारकादास महाजन, यादवेंद्रसिंह, आशीष गावशिंदे, राकेश जायसवाल, शशिकांत शर्मा, संजय जायसवाल, राजेंद्र पंवार, बसंत सोनी और संजय सोनी जिला प्रबंध समिति के सदस्य सर्वानुमति से निर्वाचित हुए।

निर्वाचन प्रक्रिया के बाद सभी नवनिर्वाचित जिला प्रबंध समिति के सदस्यों को डिप्टी कलेक्टर दिव्या पटेल ने रेडक्रॉस की शपथ दिलाई। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी मध्यप्रदेश के पूर्व चेयरमैन आशुतोष पुरोहित ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त कया।