Khargone News: दंगा पीड़ित बिना माता पिता की लक्ष्मी की यूं हो रही है सेलिब्रिटी की तर्ज पर शादी

CM के शामिल होने की उम्मीद, प्रभारी मंत्री कमल पटेल कर रहे है शादी का सारा खर्चा

2839

आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

सीएम शिवराजसिंह चौहान के आशीर्वाद से 20 मई को दंगा पीड़ित लक्ष्मी की हो रही है शादी, सीएम और प्रभारी मंत्री कमल पटेल के शामिल होने की उम्मीद, 10 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस पर पथराव आगजनी और हिंसा के बाद दंगाई लूट कर ले गये थे शादी में सामान और दहेज, प्रभारी मंत्री कमल पटेल कर रहे हैं शादी का सारा खर्चा

खरगोन-  खरगोन शहर के दंगा पीड़ित इलाके संजय नगर की लक्ष्मी मुछाल की शादी की तैयारी सीएम शिवराजसिंह चौहान के आशीर्वाद से 20 मई को होने जा रही है। शादी में सीएम शिवराजसिंह चौहान के शामिल होने की सम्भावना के बीच तैयारी तेज हो गई है।

प्रदेश के कृषि और जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल लक्ष्मी मुछाल की शादी का खर्चा व्यक्तिगत रूप से उठा रहे हैं। आज से माता पूजन, हल्दी की रस्म के साथ दो दिवसीय उत्सव की शुरूआत दंगाग्रस्त इलाके में शुरू हो गई है।

दरअसल 10 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस पर पथराव के बाद शहर में फैली आगजनी और हिंसा में दंगाईयों ने लक्ष्मी के घर से दहेज और शादी का सारा सामान लूटकर ले गये थे और आगजनी के हवाले कर दिया था। यहाँ तक कि लक्ष्मी और परिजनों के नये कपड़े भी लूटकर ले गये थे। 14 अप्रैल की शादी अचानक निरस्त करना पड़ी थी।

जानकारी मिलने पर सीएम शिवराजसिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से लक्ष्मी और उसके भाई सतीश से चर्चा कर धूमधाम से शादी कराने का भरोसा दिलाया था।

Read More … CM ने बीच में बोलने पर कलेक्टर को लगाई फटकार 

दौरे के दौरान आश्वासन देने वाले प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने वीडियो कॉल कर लक्ष्मी की शादी में शामिल होने और उस का व्यक्तिगत रूप से खर्चा उठाने का भरोसा दिया था।

Khargone News

अब दंगाग्रस्त क्षेत्र में बैंड बाजे के बीच खुशी का महौल है। लक्ष्मी उसका भाई सभी खुश है। 20 मई को शादी में सीएम शिवराजसिंह चौहान के शामिल होने की भी सम्भावना है।

प्रभारी मंत्री कमल पटेल शादी में शामिल होकर दंगा पीड़ित लक्ष्मी के बड़े भाई की तरह रस्म पूरी करने से लक्ष्मी मुछाल की खुशी का ठिकाना नहीं है। नाच गाने की बीच धूम मची हुई है।

Read More… Khargone News: पत्नी के वियोग में 90 वर्षीय पति ने भी तोड़ा दम, दोनों की अर्थी एक साथ उठी, लोगों की आँखें हुईं नम 

गुजरात के बाबर से आ रही बारात को लेकर शादी की तैयारी जोरों पर चल रही है। सीएम शिवराजसिंह चौहान के आने की सम्भावना के बीच बिना माता पिता की लक्ष्मी की शादी एक सेलिब्रिटी की तर्ज पर हो रही है।

एक रिपोर्ट

खरगोन शहर की दंगाग्रस्त संजय नगर इलाके की 25 वर्षीय लक्ष्मी मुछाल की शादी इन दिनों खरगोन शहर ही नहीं पूरे प्रदेश में चर्चा में है।

20 मई को सीएम शिवराजसिंह चौहान के आशीर्वाद से होने जा रही दंगा पीड़ित लक्ष्मी की शादी में सीएम शिवराजसिंह चौहान के शामिल होने से घर में खुशी का माहौल है।

WhatsApp Image 2022 05 19 at 3.43.05 PM 2

14 अप्रैल को होने वाली शादी की खुशियों पर दंगाईयों ने पानी फेर दिया था।

अब सीएम शिवराजसिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से लक्ष्मी और उसके भाई सतीश से चर्चा कर धूमधाम से शादी कराने का भरोसा दिलाया था।

दौरे के दौरान शादी का आश्वासन देने वाले प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने वीडियो कॉल कर लक्ष्मी की शादी में शामिल होने और शादी का सारा खर्चा उठाने से लक्ष्मी खुश है।

माता पूजन के बाद शादी की खुशी में नाचने वाली लक्ष्मी का कहना है कि मैंने जीवन में नहीं सोचा था कि मेरी शादी इतनी धूमधाम से होगी। दंगाईयों ने तो मेरी चिंता बढ़ा दी थी लेकिन शिवराज मामा ने अपनी पीड़ित भांजी की चिंता दूर कर दी।

शादी में प्रभारी मंत्री तो आ रहे हैं। शिवराज मामा के आने की भी उम्मीद है।

अपनी शादी की जिम्मेदारी के लिये मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री का आभार मानने वाली दंगा पीड़ित लक्ष्मी का कहना है कि मैं सौभाग्यशाली हूँ कि जो वादा मुझसे शिवराज मामा और मंत्री कमल पटेल ने किया, पूरा कर रहे हैं। घर में खुशी का माहौल है। मुख्यमंत्री और मंत्री जी के शादी में शामिल होने से खुशी दुगनी हो गई है।

शादी की खुशी के बीच अब लक्ष्मी मुछाल बचपन में 4 साल की उम्र मे पिता और 10 साल की उम्र में माँ का साया उठ जाने का गम भी भूल गई है। 10 अप्रैल की रात उपद्रवियों ने लक्ष्मी के बड़े भाई सतीश की चिंता बढ़ा दी थी।

कड़ी  मेहनत कर ड्रायवरी का पेशा करने वाले सतीश ने बहन की शादी की तैयारी की थी लेकिन आगजनी और लूट की घटना ने सतीश और छोटे भाई लक्की की नींद उड़ा दी थी।

अब सीएम शिवराजसिंह चौहान के आशीर्वाद से बहन की हो रही शादी को लेकर लक्ष्मी का कन्यादान करने वाले भाई का खुशी का ठिकाना नहीं है।

खास बातचीत में सतीश का कहना था कि दंगे के समय टूट गया था कि अब कैसे शादी होगी। लेकिन मुख्यमंत्री जी और मंत्री कमल पटेल जी से जब चर्चा हुई तो राहत मिली।

मुख्यमंत्री जी और मंत्री जी ने जो वादा किया था उससे ज्यादा मदद की जा रही है। मेरे साथ आज कंधा से कंधा मिलाकर चल रहे हैं तो मेरे बड़े भाई और पिता समान हो गये मंत्री और मुख्यमंत्री जी।

दंगाग्रस्त क्षेत्र संजय नगर के त्रिवेणी चौक में 24 दिन कर्फ्यू के साये और तनाव के बीच अब समान्य हालात के चलते शादी की खुशी पूरे क्षेत्र में देखी जा रही है।

नाच गाने की बीच शादी की धूम मची हुई है।

गुजरात के बाबर से आ रही बारात को लेकर शादी की तैयारी जोरो पर चल रही है। सीएम शिवराजसिंह चौहान के आने की सम्भावना के बीच बिना माता पिता की लक्ष्मी की शादी एक सेलिब्रिटी की तर्ज पर हो रही है।