Khargone News: SP को गोली चलाने वाले दो आरोपियों के नाम आए सामने, नामजद प्रकरण दर्ज

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: खरगोन में रामनवमी के जुलूस पर पथराव, आगजनी और हिंसा के दौरान एसपी सिद्धार्थ चौधरी पर गोली चलाने वाले और तलवार से हमला करने वाले दो आरोपियों के नाम अब 10 दिन बाद सामने आए हैं।

कोतवाली थाना पुलिस ने एसपी चौधरी के गनमैन और प्रधान आरक्षक गिलदार पिता रायसिंह सोलंकी की शिकायत पर नामजद प्रकरण दर्ज किया गया था। आईपीएस अंकित जायसवाल ने मीडिया को बताया कि गनमैन की शिकायत पर एसपी चौधरी सर पर देशी कट्टे से गोली चलाने वाले आरोपी वसीम उर्फ मोहसीन पिता जानू निवासी संजय नगर के खिलाफ और तलवार चलाने वाले आरोपी इरफान खान निवासी संजय नगर के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं।

आरोपियों की तलाश के लिये पुलिस की स्पेशल टीम का गठन किया गया है। उपद्रवियों की तलाश में पुलिस की कार्यवाही जारी है। गौरतलब है कि 10 अप्रैल को जुलूस पर पथराव के बाद संजयनगर में दोनों पक्ष आमने सामने हो गये थे। इस दौरान भीड़ को रोकने गये सिद्धार्थ चौधरी को पैर में गोली मार दी थी। चौधरी ने बताया था कि तलवार लेकर घूम रहे युवक को पकड़ने के दौरान देशी कट्टे से पैर पर गोली चलाई थी। कोतवाली पुलिस के अनुसार इरफान तलवार लेकर दौड़ रहा था।

इस दौरान वसीम उर्फ मोहसीन ने एसपी चौधरी पर गोली चला दी थी। पुलिस अब आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

 देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, अंकित जायसवाल (आईपीएस)-