खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट
Khargone Madhya Pradesh: खरगोन शहर में आज कर्फ्यू के दौरान शहर में गुजरात से पहुंचे चार संदिग्धो को पुलिस ने हिरासत मे लिया है। समाजसेवा के नाम से शहर में संदिग्ध पहुंचे थे। पुलिस अब पकडे गये संदिग्ध से पूछताछ कर रही। खरगोन शहर में रामनवमी के जुलूस के दौरान पथराव, आगजनी और हिंसा के बाद पीएफआई को लेकर सवाल उठ रहे है।
संदिग्धो के गुजरात से पहुंचने पर हडकंप मच गया है। मामले की तप्तीश कर रहे कमांडेंट आईपीएस अंकित जायसवाल ने बताया की विवेचना जाॅच की जा रही है। संदिग्धो से पूछताछ की जा रही है। समाज सेवा के लिये और सहायता राशि बांटने के लिए ये लोग आये थे। पुलिस विवेचना कर रही है।
फिलहाल पीएफआई टेरर फंडिंग की बात प्रारम्भिक जाॅच में सामने नही आयी है। लेकिन पुलिस पीएफआई टेरर फंडिंग के मुद्दे पर भी जाॅच करेगी। फंडिंग की जिस प्रकार से बात चल रही है। पुलिस हर एंगल से जाॅच की जायेगी। पुलिस को भी पीएफआई से तार जुड़े होने की आशंका है।