Khargone News; 2 प्रमुख दंगाइयों को पकडने में पुलिस सफल

984

https://www.youtube.com/watch?v=dWHGTT69YAA

Khargone: खरगोन में रामनवमी के जुलूस पर पथराव आगजनी और शहर में भडकी हिंसा में शामिल दो प्रमुख दंगाइयों को पकडने में पुलिस सफल हुई है। शहर के आनंद नगर में दंगे का मास्टर माइंड इकबाल बाली को उज्जैन के जावरा से और शहर के भाटवाडी में दंगे का मुख्य आरोपी अफजल को इंदौर से पुलिस ने पकड़ा है। दोनो 10 अप्रैल को दंगा भडकाने के बाद 28 दिन से फरार थे।

आईपीएस अंकित जायसवाल ने बताया फरार उपद्रवियों की लगातार धरपकड जारी है। हिंसा के दौरान मुख्य भूमिका निभाने वाले इकबाल बाली

को जावरा से और आरोपी अफजल को इंदौर से गिरफ्तार किया गया। इन दोनो की हिंसा फैलाने में बडी भूमिका थी। पुलिस आरोपीयो से पूछताछ कर रही है। हिंसा में शामिल एक अन्य आरोपी अर्श उर्फ कैफ पिता अनवर खान झंडा चौक को भी गिरफ्तार किया है। पथराव आगजनी और हिंसा के मामले में अब तक 72 प्रकरण में 182 उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य आरोपी की भी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। एसपी सिद्धार्थ चौधरी पर तलवार लहराने वाले आरोपी मोहसीन की भी तलाश चल रही है। अंकित जायसवाल ने बताया की उपद्रवियों की धरपकड के लिये स्पेशल टीम लगी हुई है।