Khargone News: कुंए से दो नाबालिग लड़कियों के शव मिलने से हडकंप मचा

600

खरगोन: जिले के कसरावद थाने के कीरगांव में आज एक खेत के कुंए से दो नाबालिग लड़कियों के शव मिलने से सनसनी फेल गई। 4 वर्ष की पंखुड़ी और 5 वर्षीया आस्था कल शुक्रवार को दोनों गायब थी। परिजनों ने देर शाम थाने में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

आज किसान अपने खेत मे पानी लेने गया इस दौरान कुंऐ में लाशें देखी गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पूरे घटनाक्रम से हडकंप मचा हुआ है। पंखुड़ी ग्रामीण ताराचंद और 5 वर्षीया आस्था ग्रामीण मोहन की बेटी बताई जा रही है।
पेचिदे और संदिग्ध मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

एसपी धर्मवीर सिंह ने मीडिया को बताया की दो मासूम बच्चीयो के कुंऐ में शव मिले है। कल कसरावद थाने के खामखेड़ा मे अपहरण का मामला दर्ज हुआ था। शव निकालकर पोस्टमार्टम कसरावद में कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विवेचना के बाद ही कुछ कहाॅ जा सकेगा। मौके पर एएसपी जितेन्द्र सिह पंवार मौजूद है। इधर परिजनो का कहना है की बच्चीयो के नही मिलने पर रिपोर्ट करा दी थी।