Khargone News: कर्फ्यू के दौरान तीन बस और एक कार मे आग, अभी तक 92 लोग गिरफ्तार

1858

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन में बीती रात असमाजिक तत्वो ने कर्फ्यू के दौरान तीन बस और एक कार मे आग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ने आग पर काबू पा लिया। खंडवा रोड पर मैकेनिक नगर की घटना हुई है। पुलिस जाॅच में जुट गई है। फायर ने आग पर काबू पा लिया वरना बडा हादसा हो सकता था।

023

बताया जा रहा है आग लगाकर उपद्रविय मौके से भाग गये। गैरेज संचालक ने बताया की सूचना मिलने पर गैरेज पहुंचा था। आग लग रही थी फायर ने काबू पाया। आग लगाकर असमाजिक तत्व भाग गये। एएसपी नीरज चौरसिया ने बताया सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची फायर ने आग पर काबू पाया विवेचना कर रहे है।

भोपाल में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि खरगोन में 92 लोग अभी तक गिरफ्तार हो चुके हैं। दोषियों के मकान तोड़ने का काम आज भी चल रहा है।

शेख इमरान पीडित गैरेज संचालक खरगोन

 

 नीरज चौरसिया एएसपी खरगोन