Khargone News: UP में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर व्यापारियों ने आतिशबाजी कर मनाया जश्न

व्यापारी सुरेश गुजराती ने योगी के पुनः CM बनने पर गोवर्धन परिक्रमा का लिया था संकल्प

774

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

यूपी में योगी की अगुवाई में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर व्यापारियों ने आतिशबाजी कर मिठाई खिलाकर मनाया जश्न, व्यापारी सुरेश गुजराती ने योगी के पुनः सीएम बनने पर गोवर्धन परिक्रमा का लिया था संकल्प

खरगोन: खरगोन में आज ज्वाहर मार्ग पर स्थानीय व्यापारियों ने उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर जश्न जमकर मनाया। इस दौरान आतिशबाज़ी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियाँ मनाई गई।

स्थानीय व्यापारी सुरेश गुजराती ने यूपी का योगी आदित्यनाथ के पुनः सीएम बनने पर गोवर्धन परिक्रमा का संकल्प लिया था। योगी के पुनः सीएम बनने पर खरगोन में व्यापारी वर्ग में जमकर खुशी देखी गई।

 

जय जय श्रीराम के जयघोष के बीच आतिशबाजी करने व्यापारियों की अगुवाई करने वाले व्यापारी सुरेश गुजराती का कहना था कि मैं व्यक्तिगत रूप से सीएम योगी आदित्यनाथ से प्रभावित हूं और उनका प्रशंसक हूं।

योगी जी ने हमें राम मंदिर दिया है। उनके कार्यकाल में उत्तरप्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक रही। कहीं कोई दंगा नहीं हुआ।

मैंने संकल्प लिया था कि योगी जी पुनः सीएम बनेंगे तो मैं गोवर्धन परिक्रमा करूंगा। मेरा संकल्प पूरा होने की मुझे खुशी है।

सीएम की शपथ दोबारा लेने के बाद मैं अपने मित्रों के साथ मथुरा वृन्दावन की धार्मिक यात्रा कर गोवर्धन परिक्रमा का अपना संकल्प पूरा करूंगा।