Khargone News: विवाह समारोह से लौट रहा वाहन असंतुलित होकर 11 फ़ीट गहरी नर्मदा की नहर में गिरा

844

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: जिले के बैडिया थाने के गोराडिया गांव के पास इंदिरा सागर बांध की मुख्य नहर में बारात से लौट रहा टवेरा वाहन असंतुलित होकर 11 फ़ीट गहरी नर्मदा की नहर में गिर गया।

वाहन में सवार पांच में से चार युवक तैरकर बचकर बाहर आ गये लेकिन एक 16 वर्षीय किशोर लापता है।

बीती रात हुई घटना से हड़कंप मच गया। पुलिस और गोताखोरों का रेस्क्यू जारी है।

लगातार लापता युवक की तलाश की जा रही है। युवक अभी भी लापता है। टवेरा वाहन को घटना स्थल से 50 मीटर दूर नहर में से निकाल लिया है।

जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर बेड़िया थाना क्षेत्र के हीरापुर से शादी समारोह में शामिल होने के बाद पुनासा से लौट रहा टवेरा वाहन असंतुलित होकर 11 फीट गहरी नहर में गिरा था।

वाहन में सवार टवेरा मालिक अश्विन छगन, सुंदर गंगाराम, संतोष जालम, हरिओम कैलाश, राम पिता सुरेश सभी निवासी खंडवा सवार थे। चार व्यक्ति तैरकर बाहर आ गए। 16 वर्षीय किशोर राम वाहन के साथ नहर में लापता है।

सूचना के बाद आसपास के ग्रामीण और बेड़िया पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची।

लगातार सर्चिंग की गई लेकिन अब तक 16 वर्षीय राम पिता सुरेश भिलाला लापता है। घटना में घायल हरिओम को बेड़िया अस्पताल से खरगोन रैफर किया गया है। अन्य दो मौके से ही लौट गए।

एसपी धर्मवीर सिह ने मीडिया को बताया की रात को सूचना मिलने के बाद बड़वाह एडीएम अनुकूल जैन, एसडीओपी विनोद दीक्षित मौके पर पहुंचे।

युवक नाबालिक 16 वर्षीय राम की तलाश जारी है। वाहन को रेस्क्यू कर नहर से बाहर निकाला गया।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, धर्मवीर सिंह यादव (एसपी, खरगोन)-