Khargone News: बाईक सवारों के टकराने के बाद युवाओं में मारपीट,5 गिरफ्तार

सामान्य घटना,अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही- कलेक्टर

1715

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: खरगोन में आज बस स्टैंड के पास नगरपालिका के सामने दो बाईक सवारों के टकराने के बाद दो पक्षो के युवाओ में मारपीट हो गई। इस दौरान मारपीट में वर्ग विशेष के दो युवक स्थानीय फ्रूट ठेले वालो द्वारा की गई मारपीट में घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिती को नियंत्रित कर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

कोतवाली पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए मारपीट करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सूचना मिलते ही कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम, एसपी धर्मवीर सिंह जिला अस्पताल पहुंच गये। सुरक्षा के तौर पर अस्पताल में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। कलेक्टर और एसपी ने घटना को सामान्य बताते हुए सोशल मीडिया पर भ्रामक अफवाह फैलाने वालो पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये है।

कलेक्टर ने मीडिया को बताया की दो व्यक्तियों की बीच की मारपीट की घटना हुई है। किसी संप्रदाय से जोडना गलत है। दो युवक घायल हुए है उनकी हालात सामान्य है। और खतरे से बहार है। पहले ही एक माह का कर्फ्यू शहर झेल चूका है। यातायात के कारण घटना हुई है। ट्रेफिक बेहतर करने के लिये कठोर कदम उठायेगे। अफवाह फैलाने वालो को बक्शा नही जायेगा।

एसपी धर्मवीर सिह ने बताया की सामान्य एक्सीडेंट की घटना हुई है। ठेले वालो ने मारपीट की घटना की है। विडियो फुटेज आ गये है। कोतवाली पुलिस ने 5 लोगो की गिरफ्तारी की है। शहर में सोशल मीडिया पर भ्रामक अफवाह फैलाने वालो पर एफआईआर दर्ज की जायेगी। सायबर सेल के माध्यम से सोशल मीडिया पर रखी जा रही निगरानी। कलेक्टर और एसपी ने सभी लोगो से अफवाह पर ध्यान नही देने और शांति बनाये रखने की अपील भी की है।