Khargone Riot : फरार इनामी बदमाश अफजल पकड़ाया, 7 और को पुलिस ने पकड़ा!

अवैध हथियार बेचने के आरोपी अफजल पर 15 से अधिक मामले दर्ज

1090

Khargone Riot : फरार इनामी बदमाश अफजल पकड़ाया, 7 और को पुलिस ने पकड़ा!

Khargone : रामनवमी पर 10 अप्रैल को खरगोन में जुलूस के दौरान पथराव, आगजनी और हिंसा के बाद भडके दंगे के एक और फरार 10 हजार के इनामी मास्टरमाइंड आरोपी अफजल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी अफजल पिता अशरफ खरगोन शहर में बिच्छु गैग का सरगना भी था। खरगोन कोतवाली थाना पुलिस ने दंगे के दौरान बेची गई 4 पिस्टल भी जब्त कर 7 आरोपियों को हिरासत में लिया है।

एसडीओपी राकेश मोहन शुक्ला ने मीडिया को बताया की सांप्रदायिक दंगो के दौरान अफजल की अहम भूमिका रही थी। एसपी धर्मवीर सिह के निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया है। पूछताछ की जा रही है। बिच्छू गैंग शहर में चलाने वाला अफजल सिकलीगर से अवैध हथियार खरीदकर लेकर आता और लोगों को बेचता था। दंगे के दौरान भी 4 पिस्टल आरोपी ने बेची थी। वह दंगे के बाद से ही फरार था। पुलिस को आशंका है की आरोपी से और भी खुलासे हो सकते है। पुलिस आरोपी की रिमांड लेकर और पूछताछ कर रही है।

एसडीओपी शुक्ला ने बताया की अफजल पर 15 से अधिक है अपराध दर्ज है। एक बार एनएसए के तहत भी कार्यवाही की जा चुकी है। बताया जा रहा है की आरोपी अफजल निवासी अमन नगर ने अजय सिकलीगर से 6 पिस्टल खरीदी थी। 4 पिस्टल खरगोन में और दो पिस्टल इन्दौर निवासी नौशाद और शादाब को बेची थी। खरगोन पुलिस अब पूछताछ के बाद अब इन्दौर सहित अन्य शहरो में भी दंगे के तार जुडे होने की जाॅच कर सकती है ? पुलिस अफजल सहित पकडे गए 7 आरोपियों से भी पूछताछ कर रही है।