Khargone & Sendhwa Case : दंगों के मामले में कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने DGP से मुलाक़ात की!

अरुण यादव ने कहा 'दोषियों पर कार्रवाई हो, लेकिन चिन्हित करके FIR ठीक नहीं!'

610

Bhopal : खरगोन और सेंधवा में हुए तनाव और रामनवमी के जुलूस पर पथराव के शिवराज सरकार ने जिस तरह की कार्रवाई की, उसे लेकर कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया है। कहा गया कि सरकार दोहरी नीति अपना रही है। इस मामले को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल आज DGP से मिला और उन्हें निष्पक्ष जांच के लिए ज्ञापन दिया। लगभग 40 मिनट की मुलाक़ात में कांग्रेस नेताओं ने अपनी बात रखी।

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव के साथ कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने DGP सुधीर सक्सेना से मुलाकात की। कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, विधायक आरिफ मसूद, नेता जेपी धनोपिया समेत कई कांग्रेस नेता शामिल हुए। ज्ञापन में मांग की गई कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए।

DGP से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा कि इंटेलिजेंस फेल्योर के चलते खरगोन सहित अन्य हिंसक घटनाएं प्रदेश में हुईं है। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है। प्रदेश में दोहरी कानून व्यवस्था आखिर कैसे चलेगी। उन्होंने पूरे मामले में निष्पक्ष जांच करके कार्रवाई करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो, लेकिन चिन्हित करके FIR दर्ज करने की कार्रवाई अनुचित है।

खरगोन और बड़वानी के सेंधवा में रामनवमी के जुलूस पर पथराव हुआ था। इसके बाद वहां आगजनी और गोलियां भी चली। इन घटनाओं में पुलिसकर्मियों के साथ 24 लोग घायल हुए। इसके बाद सरकार ने सख्ती करते हुए दोषियों को चिन्हित कर उनके अवैध घर और दुकान तोड़ने की कार्रवाई की। बुधवार तक 70 दंगाइयों को जेल भेजा गया है और 20 से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा मिले वीडियो देखकर बदमाशों की पहचान की जा रही है।