Khargone Curfew : आज दो बार 2- 2 घंटे की कर्फ्यू में छूट दी गई, कोई अप्रिय घटना नहीं

1078

 

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: खरगोन में पथराव, आगजनी और हिंसा के बाद लगातार चल रहे कर्फ्यू में प्रशासन ने आज सुबह 10 से 12 बजे तक और दोपहर बाद 3 से 5 बजे तक दो – दो घन्टे की राहत दी। इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना की खबर न
गुरूवार को प्रशासन ने केवल महिलाओं के लिये ही छूट दी थी लेकिन आज सभी लोगो के लिये छूट दी गई।

इस दौरान लोगो ने अपने नजदीक की दुकान से अति आवश्यक सामग्री की खरीदी की। दूध किराणा, सब्जी, फल सहित मेडिकल की दुकानो पर भीड देखी गई। हालांकि महिलाओं की अपेक्षा पुरूष बाजार में ज्यादा देखे गये। सबसे ज्यादा लोग मेडिकल की दुकानो पर परेशान नजर आये। लंबी लंबी लाईनो में दवाई खरीदते नजर आये। लोगो का कहना था की दवाई नही मिल रही है। सुरक्षा की दृष्टिकोण से इस दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात की गई थी।