Kharif Loan Repayment: खरीफ ऋण चुकाने की समय अवधि अब 30 अप्रैल तक

532

Kharif Loan Repayment: खरीफ ऋण चुकाने की समय अवधि अब 30 अप्रैल तक

भोपाल: मध्यप्रदेश में किसानों के लिए एक अच्छी खबर आई है। राज्य सरकार ने खरीफ फसल का ऋण चुकाने की समय अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है । यह निर्णय किसानों के आग्रह पर लिया गया है।

राज्य शासन द्वारा समय-सीमा में वृद्धि से 60 करोड़ रूपये का अतिरिक्त ब्याज भार आएगा, जिसका भुगतान राज्य शासन द्वारा किया जाएगा। संबंधित अधिकारियों से कहा गया है कि यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि प्रभावित किसानों के फसल बीमा योजना के प्रकरण बन जाएँ और किसानों को योजना का लाभ समय रहते मिले। प्रभावित किसानों से वसूली स्थगित करने का फैसला भी लिया गया है, उसका ब्याज भी राज्य शासन द्वारा भरा जाएगा। इससे किसानों को अगली फसल के लिए जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण मिल सकेगा।