प्रतिभा प्रदर्शन का बेहतर मंच हें खेल चेतना मेला-SP अभिषेक तिवारी

सेंव,सोना और साड़ी की तर्ज पर देश में पहचाने जाने लगा है खेल चेतना मेला-मुकेश पुरी गोस्वामी

376

प्रतिभा प्रदर्शन का बेहतर मंच हें खेल चेतना मेला-SP अभिषेक तिवारी

खेल चेतना मेला में पुरस्कार पाकर खिल उठे खिलाड़ियों के चेहरे

रतलाम

23 वें खेल चेतना मेला की शुरूआत के बाद अब परिणाम भी सामने आने लगे है।विजेता खिलाड़ियोंं को मैदान पर अतिथियों द्वारा पुरूस्कृत किए जाने पर खिलाड़ियों के चेहरे भी खिल उठे हैं।

खेल चेतना मेला के दूसरे दिन शहर के कॉलेज ग्राउण्ड पर एथलेटिक्स खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी द्वारा पुरूस्कार वितरित किया गया।

WhatsApp Image 2023 01 10 at 6.49.49 PM

प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी ने खिलाड़ियों कों संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से रतलाम की सेंव,सोना और साड़ी देशभर में प्रसिद्ध हैं, उसी तर्ज पर अब खेल चेतना मेला भी पहचाने जाने लगा हैं। चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा खेल चेतना मेला के माध्यम से खिलाड़ियों को बेहतर मंच प्रदान किया गया है।यहां से खेलकर आगे बढ़े खिलाड़ी देश और प्रदेश के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम गौरवांवित कर रहे हैं।

WhatsApp Image 2023 01 10 at 6.49.48 PM 1

SP अभिषेक तिवारी ने कहा कि आप अपनी ऊर्जा जिस तरह से खेल में लगा रहे है उससे आपकी जीत निश्चित है।खेल से अनुशासन आता हैं,और अनुशासन से जीवन में हर मोड़ पर तरक्की मिलती हैं।खेल चेतना मेला के माध्यम से आपको अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए बेहतर मंच मिला हैं।इसका पूरा लाभ आप उठाए।
यह रहें मौजूद
कार्यक्रम के दौरान शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी,क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष डॉ गोपाल मजावदिया,आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन,निर्मल लुनिया, एथलेटिक्स के खेल संयोजक अमरीक राणा,चंद्रकांत माण्डोत, निर्मल मेहता,ओम अग्रवाल, विनोद वाधवा,प्रद्युम्न मजावदिया, डॉ पी.सी.पाटीदार आदि मंचासीन रहें।