खेलो इंडिया यूथ गेम्स तीसरे दिन महाराष्ट्र ने लगाई पदकों की झड़ी

योग खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

442

खेलो इंडिया यूथ गेम्स तीसरे दिन महाराष्ट्र ने लगाई पदकों की झड़ी

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन। उज्जैन में आयोजित हो रहे “खेलो इंडिया यूथ गेम्स” के अंतर्गत योगासन प्रतियोगिता में तीसरा एवं निर्णायक दिन महाराष्ट्र के नाम रहा। परिणामों का इंतजार करते खिलाड़ियों के लिए मेडल टेली जैसे ही बड़ी स्क्रीन पर प्रदर्शित होती, देखने वाले चौंक जाते दशमलव के बाद के अंकों से कशमकश के बाद हर स्थान के लिए 3 मेडल निर्धारित हो पाते।

फ़ायनल मुकाबले में आज टॉप 10 खिलाड़ियों में से मात्र 3 खिलाड़ियों को ही मेडल प्रदान किये जाने हैं। योग खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, प्रदर्शन के दौरान देखने वालों की सांस ऊपर नीचे होती रही, हर प्रदर्शन पर दर्शकों ने पूरी शिद्दत से ताली बजाकर योग खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

WhatsApp Image 2023 02 02 at 7.31.51 PM 1

चार इवेंट अर्थात ट्रेडिशनल योग, आर्टिस्टिक सिंगल, आर्टिस्टिक पेयर, रिदमिक पेयर में मेडल तालिका जब सामने आई तो महाराष्ट्र के खिलाड़ियों दबदबा सभी इवेंट में देखने को मिला।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स योगासन कॉम्पिटिशन मैनेजर (रिटा.आईजी पुलिस) वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि अभी प्रतियोगिता निरन्तर जारी है। एक-एक पाइंट के लिए बेहद कठिन मुकाबला देखने को मिल रहा है। योग खिलाड़ियों की प्रतिभाओं से दर्शकों का उत्साह चरम पर है। जानकारी मध्यप्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी ने दी।

परिणाम के दौरान हुआ विवाद

आर्टिस्टिक सिंगल बालिका वर्ग, ट्रेडिशनल योगासन बालक वर्ग में महाराष्ट्र के उम्दा प्रदर्शन के बाद जैसे ही रिदमिक पेयर का परिणाम आया जो कि महाराष्ट्र के पक्ष में नहीं था इसको लेकर वहाँ से आई टीम और उनके सदस्यों ने विवाद खड़ा कर दिया और परिणाम बदलने की मांग करने लगे। हालांकि किसी भी टीम को अधिकार है कि 500 रुपए भरकर प्रोटेस्ट कर सकते हैं। अब कमेटी तय करेगी विवाद के बाद परिणाम क्या होंगे।

आज अभी तक प्राप्त परिणामों के अनुसार- ट्रेडिशनल योगासन बालक वर्ग- स्वर्ण पदक- सुमित बंडल महाराष्ट्र (पाइंट 62.58), रजत पदक- अभिनेष कुमार तमिलनाडु (पाइंट 62.17), कांस्य पदक- स्वराज फिसके महाराष्ट्र (पाइंट 62.09),

आर्टिस्टिक सिंगल बालिका वर्ग-रुद्राक्षी भावे महाराष्ट्र (पाइंट 137.31), निरल वाडेकर महाराष्ट्र (पाइंट 136.33), स्वरा गुर्जर महाराष्ट्र (पाइंट 132.98)।