Khelo India Youth Games: खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत 1 फरवरी से होगी योग स्पर्धाओं की शुरुआत

उज्जैन में होने वाली प्रतियोगिताओं की सभी तैयारियां पूर्ण

620

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन। खेलो इंडिया गेम्स के तहत योग स्पर्धाओं की शुरुआत शुरुआत 1 फरवरी को प्रातः 10 बजे उज्जैन के माधव सेवा न्यास में होगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव एवं विशेष अतिथि नेशनल योगासन फेडरेशन तथा हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष जयदीप आर्य होंगे।

खेल अधिकारी ओ.पी. हारोड़ ने बताया कि “खेलो इंडिया” का शुभारंभ 30 जनवरी को भोपाल में हो चुका है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत उज्जैन शहर में 1 से 3 फरवरी तक राष्ट्रीय स्तर की योगासन प्रतियोगिताएं एवं 6 से 10 फरवरी तक मलखंब प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इन दोनों प्रतियोगताओं के लिए सम्पूर्ण देश से 18 वर्ष से कम आयु के कुल 500 से अधिक विद्यार्थी व टेक्निकल अधिकारी प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगे।

सिक्किम, महाराष्ट्र, दादरा नगर हवेली, पूरी उड़ीसा आदि प्रदेशों की टीम सोमवार शाम के लगभग उज्जैन पँहुच चुकी थी, माधव सेवा न्यास में उच्चस्तरीय एरिना बनाया गया है। जिसमे लाइव टीवी के माध्यम से विभिन्न शहरों में हो रही स्पर्धाओं को भी देखने की व्यवस्थाएं की गई है। इस खेल आयोजन की लगभग सभी तैयारियां पूर्ण हो गई है।

WhatsApp Image 2023 01 31 at 10.49.26 PM 1

खेलो इंडिया के तहत योग स्पर्धा में भाग लेने आए विभिन्न प्रदेशों के खिलाड़ियों का महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा स्वागत किया गया. इस अवसर पर एसडीएम श्री संजीव साहू श्री शिवेंद्र तिवारी ,श्री रजत मेहता श्री गब्बर भाटी एवं अन्य पार्षद गण मौजूद थे ।