Khargone News: अवैध रेत से भरे Tractor की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

1856

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

जय स्तम्भ चौराहे पर शव रखकर परिजन और ग्रामीणों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन, अवैध रेत से भरे टैक्टर की टक्कर में बाइक सवार युवक की बीती रात मौत से आक्रोशित थे ग्रामीण, अवैध रेत परिवहन ने एक और युवा की ली जान

खरगोन: खरगोन जिले के कसरावद के जय स्तम्भ चौराहे पर आज शव रखकर परिजनों और ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर हंगामा किया।

दरअसल बीती रात सायंता गांव में अवैध रेत से भरे एक टैक्टर से कुचल जाने से युवक की मौत हो गई थी। नाराज परिजन और ग्रामीणों ने इस दौरान पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बताया जा रहा है ग्रामीण युवक गौतम सांवले बाइक से घर लौट रहा था इस दौरान अवैध रेत का परिवहन कर रहे टैक्टर ने जोरदार टक्कर मारकर बाइक सवार युवा को कुचल दिया। टैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। ट्रैक्टर मुकेश मालवीय का बताया जा रहा है।

ग्रामीणों में अवैध रेत खनन को लेकर जबरजस्त आक्रोश है। खदानें की नीलामी नहीं हुई है उसके बाद रात के अंधेरे में रेत माफिया अवैध उत्खनन कर रहे है। शव रखकर चक्काजाम की सूचना मिलते ही कसरावद एसडीएम संघप्रिय सहित पुलिस अमला मौके पर पहुंच गया। इस दौरान परिजनों ने गंभीर आरोप लगाये। परिजनों का आरोप था कि हादसे में शामिल टैक्टर के बजाय दूसरे को पुलिस जप्त कर लाई है। आरोपी पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

अवैध रेत का उत्खनन पर प्रतिबंध के बाद भी माफिया रेत का उत्खनन कर परिवहन कर रहे है। प्रशासन की अनदेखी से नाराज ग्रामीण सड़क पर उतर गये। हंगामे प्रदर्शन के करीब डेढ़ घन्टे बाद एसडीएम के कार्यवाही का आश्वासन के बाद नाराज परिजन शव लेकर गये।

मृतक के भाई आकाश सांवले का आरोप है कि अवैध रेत का उत्खनन कर रहे मुकेश मालवीय के टैक्टर की टक्कर से भाई की मौत हो गई। पुलिस और प्रशासन कार्यवाही नहीं कर रहे। शव रखकर प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग को लेकर चेतावनी दी है।

इधर एसडीएम संघप्रिय का कहना है कि ग्राम सांयता की घटना पर कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों को पकड़ लिया है। टैक्टर जप्त कर लिया है। अवैध रेत खनन और परिवहन पर भी प्रशासन कठोर कार्यवाही करेगा। रात में विशेष दल बनाकर कार्यवाही करेंगे। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है। प्रशासन कठोर कार्यवाही करेगा। हालांकि रेत माफियाओं की लापरवाही और प्रशासन की अनदेखी से दूसरे युवा की जान चली गई।

परिजनों का आरोप है कि नर्मदा तटीय क्षेत्र में अवैध उत्खनन जोरों पर है। अंधाधुंध दौड़ते रेत परिवहन के वाहनों के शिकार ग्रामीण हो रहे हैं। कसरावद से ग्राम सांयता के लिए रात के समय घर लौटे रहे युवक गौतम को टैक्टर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

रेत परिवहन संचालकों पर प्रशासन मेहरबान है, यह इस हादसे से भी साबित हो गया।

बता दें कि खरगोन जिले में रेत ठेके निरस्त हो चुके हैं बावजूद अब भी रेत उत्खनन परिवहन धड़ल्ले से चल रहा है। ऐसे में अंधाधुंध भागते वाहनों से ग्रामीणों की जान का खतरा बना रहता है।