Khullar Is New Chief PS: खुल्लर बने हरियाणा के मुख्यमंत्री के नए चीफ PS

475

Khullar Is New Chief PS: खुल्लर बने हरियाणा के मुख्यमंत्री के नए चीफ PS

चंडीगढ़: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1988 बैच के हरियाणा कैडर के रिटायर्ड अधिकारी राजेश खुल्लर को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का नया चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है।

खुल्लर ने 1982 बैच के रिटायर्ड IAS अधिकारी डीएस धेसी के स्थान पर नियुक्त किया गया है जिन्हें कल ही अपने पद से भार मुक्त किया गया है। धेसी 19 अक्टूबर 2020 से 31 अगस्त 2023 तक इस पद पर रहे।

बता दें कि खुल्लर को वर्ल्ड बैंक में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया था वह वहां कार्यरत थे और हाल ही में वापस लौटे हैं।