
Khushboo Transgender Case Takes a new Turn:किन्नरों ने चौराहे पर किया हंगामा,आरोपी ने वीडियो पोस्ट किया, कहा- मेरे परिवार को फंसाया जा रहा!
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र में मंगलवार रात किन्नर खुशबू के तीन मंजिला मकान में बम धमाका हुआ। मोहरगंज पुलिस चौकी से महज 200 मीटर दूर हुए इस विस्फोट से मकान का पिछला हिस्सा पूरी तरह ढह गया।इसी मामले में बलुआ थाना क्षेत्र सराय निवासी विकास सिंह ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें उन्होंने अपने परिवार सहित खुद को निर्दोष बताया। विकास सिंह का कहना है कि उनके छोटे भाई की दोस्ती खुशबू किन्नर से थी, लेकिन भाई की शादी के बाद से खुशबू किन्नर से विवाद चल रहा है।

विकास सिंह ने आरोप लगाया कि खुशबू किन्नर उनके भाई और पूरे परिवार को बेवजह फंसा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निष्पक्ष जांच कराने की गुहार लगाई। विकास सिंह ने स्पष्ट किया कि यदि जांच में उनके परिवार के लोग शामिल पाए जाते हैं, तो उन्हें फांसी की सजा दी जाए, लेकिन उनका परिवार पूरी तरह निर्दोष है। उन्होंने यह भी कहा कि बलुआ क्षेत्र के कुछ लोगों से उनके विवाद थे, जो खुशबू किन्नर को उकसाकर उनके परिवार को फंसाना चाहते हैं।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इस मामले में खुशबू किन्नर ने चार नामजद समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जबकि एक आरोपी परिवार ने खुद को निर्दोष बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के चहनिया चौराहे पर बुधवार को किन्नर समाज ने सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। किन्नर समाज दो दिन पूर्व उनके समाज के एक सदस्य के घर पर हुए बम हमले से आक्रोशित है। आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलवाने की मांग को लेकर दर्जनों की संख्या में किन्नर चौराहे पर पहुंच गए और सड़क पर बैठकर आवागमन पूरी तरह से बाधित कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई
जाम की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम, सीओ सहित भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। प्रशासनिक अधिकारी और पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने में जुटे रहे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया। प्रदर्शन कर रहे किन्नर समाज ने आरोप लगाया कि उनके समाज के एक सदस्य के घर पर बम से हमला किया गया, जिससे समाज में भय और आक्रोश का माहौल है।
किन्नर समाज की मांग है कि बम हमला करने वाले आरोपियों के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाएं। इस दौरान किन्नरों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। काफी देर तक चले सड़क जाम के कारण आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्कूल जाने वाले बच्चों, दफ्तर कर्मियों और मरीजों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कत हुई।





