Kid Called Police : बच्चे को मां ने नहाने को कहा तो उसने पुलिस बुला ली!

घर आई पुलिस से बच्चे ने मां-बाप की और भी शिकायतें की!  

975

Kid Called Police : बच्चे को मां ने नहाने को कहा तो उसने पुलिस बुला ली!

Hapud (UP) : मां के इतना बोलने पर कि ‘बेटा नहा लो’ बेटा इतना गुस्सा हो गया कि उसने इमेर्जेंसी कॉल करके पुलिस बुला ली। जब पुलिस इमरजेंसी कॉल पर घर पहुंची, तो सारा माजरा पता चलने पर वो भी अपनी हंसी नहीं रोक सकी। ये कॉल करने वाला 9 साल का बच्चा था, जिसे नहाना पसंद नहीं था। उसने पुलिसवालों से यह शिकायत भी की कि उसे अपनी पसंद के बाल नहीं कटवाने दिए जाते!

हापुड़ जिले के एक गांव में एक नौ साल के बच्चे ने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को बुला लिया। पुलिस जब उसके घर पहुंची तो उनको समझ में नहीं आ रहा था कि वह अपनी हंसी कैसे रोके। जब पुलिस के बच्चे के घर पहुंची और उसको पूरा किस्सा पता चला, तो डायल 112 का स्‍टाफ को हंसी आ गई।  बच्‍चे को दरअसल अपनी मां से शिकायत थी, क्योंकि उसकी मां ने इतनी ठंड में उसे नहाने के लिए बोल दिया था।

हापुड़ में पुलिस एक कॉल आने के बाद जब गांव में पहुंची तो जानकारी मिली कि ये कॉल एक 9 साल के बच्‍चे ने की थी। बच्‍चे ने अपने माता-पिता से नाराज होकर कॉल की थी। उसे शिकायत थी कि पहले माता पिता ने मेरे स्टाइल में बाल नहीं काटने दिए और अब इतनी सर्दी में मुझसे नहाने के लिए कह रहे हैं। माता-पिता बार बार नहाने पर जोर दे रहे थे, इसलिए बच्‍चे ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस बुला ली।

जब पुलिस को पूरा मामला पता चला तो उन्होंने बच्चे को अच्छे समझाया और ये भी बताया कि माता पिता तुम्हारे भले के लिए ऐसा कह रहे हैं। क्योंकि, नहाने की वजह से शरीर स्वस्थ रहता है। बच्चा किसी तरह पुलिस के समझाने बुझाने पर मान गया और उसने अपना गुस्सा थूक दिया।